Saturday, November 23, 2024
HomeReligionNumerology: जन्मतिथि से जानिए कौन होगा आपका मित्र और कौन पहुंचाएगा हानि!...

Numerology: जन्मतिथि से जानिए कौन होगा आपका मित्र और कौन पहुंचाएगा हानि! शुभ तिथि और रंग भी जानें, ये है भविष्यफल

Numerology : अंकशास्त्र की ज्योतिष में खास जगह होती है. क्योंकि इसके माध्यम से आप किसी के भी स्वभाव और भविष्य के बारे में पता लगा सकते हैं. इतना ही नहीं मूलांक के आधार पर इस बात का भी पता लगाया जा सकता है कि किन लोगों के साथ आपकी अच्छी मित्रता रहेगी और किन लोगों के साथ आपके संबंध में तकरार आती रहेगी. डेट ऑफ बर्थ से मूलांक निकाला जाता है. यहां आप जानेंगे मूलांक अनुसार अपनी लकी तारीख, रंग, मित्र और शत्रु के बारे में…

मूलांक 1: इस अंक के जातकों का स्वभाव काफी उत्तेजक होता है. इन्हें गुस्सा भी जल्दी आता है. घूमने फिरने के शौकिन होते हैं. ये हमेशा दूसरों की नजर में पहले नंबर पर बना रहना चाहते हैं.
शुभ रंग- पीला
शुभ तिथि- 10 व 28
मित्र अंक- 2, 3, 6, 7, 9
शत्रु अंक- 4, 5

मूलांक 2: इन लोगों की तरफ कोई भी आसानी से आकर्षित हो जाता है. इन्हें दूसरों की सेवा करना काफी पसंद आता है. इन्हें सजने संवरने के साथ अच्छे भोजन का भी शौक होता है. लेकिन छोटी-छोटी बातों पर इन्हें बुरा लग जाता है.
शुभ रंग- समुद्री हरा
शुभ तिथि- 20 व 30
मित्र अंक- 1, 2, 4, 6, 7, 9
शत्रु अंक- 5

मूलांक 3: इस अंक के लोग काफी उत्साही होते हैं. इन्हें हर पल कुछ नया करने की चाह रहती है. ऐसे व्यक्ति अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सदैव क्रियाशील रहते हैं. काफी परिश्रमी होते हैं.
शुभ रंग- जामुनी
शुभ तिथि- 9 व 27
मित्र अंक- 1, 5, 6, 9
शत्रु अंक- 3, 8

Machh Mani: जादुई रत्न है मच्छ मणि, शनि, राहु के साथ कुंडली के दोषों से करेगा रक्षा, जानें पहनने की विधि और अन्य फायदे

मूलांक 4: इस अंक के जातक क्रांतिकारी विचारों के होते हैं. इनमें कुछ नया करने की भावना होती है. स्वभाव में कुछ शक्की और वहमी होते हैं. ये मित्र को भी शत्रि बना लेते हैं.
शुभ रंग- पीला
शुभ तिथि- 10 व 19
मित्र अंक- 2, 4, 6, 7, 8, 9
शत्रु अंक- 1

मूलांक 5: ये लोग स्पष्टवादी और महत्वाकांक्षी होते हैं. ये अपनी वाणी व तर्कों से किसी को भी अपने वश में कर लेते हैं. इनका वैवाहिक जीवन कलहपूर्ण रहता है. सामाजिक कार्यों में इन्हें सफलता हासिल होती है.
शुभ रंग- हरा
शुभ तिथि- 23 व 30
मित्र अंक- 3
शत्रु अंक- 1, 2, 5

मूलांक 6: इस अंक के जातक काफी मेहनत करते हैं. इन्हें यात्राएं करना, मेल-मिलाप बढ़ाना, अच्छा खाना लेना, और सुंदर कपड़े पहनना काफी अच्छा लगता है. ये न्याय व आदर्श को काफी महत्व देते हैं.
शुभ रंग- गाजरी
शुभ तिथि- 6 व 23
मित्र अंक- 1, 2, 3, 4, 6, 9
शत्रु अंक- 9

मूलांक 7: इस अंक के जातक विस्फोटक विचारों के होते हैं. ये कल्पनाशील व विचारों के धनी होते हैं. इनका ध्यान धर्म की तरफ अधिक होता है. लेकिन इन्हें एकाकी जीवन जीना ज्यादा पसंद आता है. ये स्वभाव से काफी जिज्ञासु होते हैं.
शुभ रंग- सुनहरा
शुभ तिथि- 3 व 6
मित्र अंक- 1, 7, 9
शत्रु अंक- 2

Vastu Pyramid Benefits: घर में है वास्तु दोष या काम में नहीं मिल रही सफलता, वास्तु पिरामिड से बदलेगी किस्मत! जानें 10 उपाय

मूलांक 8: इस अंक के लोग काफी सहनशील और छल कपट से दूर रहने वाले होते हैं. ये अपने मन की बात किसी से शेयर नहीं करते हैं. ये एकसाथ कई योजनाएं बना सकते हैं.
शुभ रंग- लाल
शुभ तिथि- 4 व 27
मित्र अंक- 4, 6
शत्रु अंक- 3

मूलांक 9: इस अंक के लोग नए विचारों को मानने वाले होते हैं. स्वभाव से काफी दयावान और हर पल संघर्ष करने वाले होते हैं. ये हर परिस्थिति का सामना बड़ी ही समझदारी से कर लेते हैं. इनका पारिवारिक जीवन सामान्य होता है.
शुभ रंग- संतरी
शुभ तिथि- 5, 9
मित्र अंक- 1, 2, 3, 4, 6, 7, 9
शत्रु अंक- 7, 5

Tags: Ank Jyotish, Astrology


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular