Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया के करगली ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार की शाम को डीजीएमएस एवं क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से ‘बारूद के रखरखाव एवं उपयोगिता’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोडरमा रीजन के डीडीएमएस तेजावत नरेश थे. कार्यशाला में जीएम के रामकृष्णन, एकेके ओसीपी, कारो, बोकारो कोलियरी के पीओ के अलावा सुरक्षा से संबंधित सभी अधिकारी, ब्लास्टिंग से जुड़े सभी परियोजना के ओवरमैन, एक्सप्लोसिव ड्राइवर व ब्लास्टिंग कर्मी उपस्थित थे. डीडीएमएस श्री नरेश ने माइंस के संचालन में बारूद के रखरखाव एवं उसकी उपयोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि खदानों को चलाने में ब्लास्टिंग कर्मियों का अहम योगदान होता है. इनके बिना हम एक कदम भी नहीं चल सकते हैं. कहा कि विगत दिनों पश्चिम बंगाल के एक खदान में मानवीय भूल के कारण दुर्घटना घटी थी. हमें हर वक्त सचेत रहने की जरूरत है, ताकि वैसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके. कहा कि बारूद बहुत ही विस्फोटक होता है, परंतु अगर हम मार्गदर्शिका में बताये गये दिशा-निर्देश के अनुसार सावधानीपूर्वक उसका उपयोग करेंगे तो हम दुर्घटना से भी बचे रहेंगे और खदान के साथ-साथ अपने आप को भी सुरक्षित रख सकते हैं. उन्होंने कहा की खदानों में हम हर वक्त चुनौतियों के बीच कार्य करते हैं, ऐसे में हर वक्त हमें सतर्क व सजग रहने की जरूरत है. जीएम के रामकृष्ण ने कहा कि खदानों में कार्य एवं ब्लास्टिंग के दौरान जो एसओपी दिये गये हैं, उसका गंभीरतापूर्वक पालन हो, ताकि हम शून्य दुर्घटना में उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर सकें. कार्यशाला में धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने किया. मौके पर एकेके ओसीपी के प्रभारी पोओ एवं मैनेजर सुमेधानंदन, कारो के मैनेजर चिंतामणि मांझी, बोकारो कोलियरी के पीओ एनके सिंह, मैनेजर संजय सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.