Friday, November 22, 2024
HomeReligionपढ़ने में अच्छे होते हैं इस मूलांक में जन्मे बच्चे, थोड़ी ही...

पढ़ने में अच्छे होते हैं इस मूलांक में जन्मे बच्चे, थोड़ी ही देर में समझ आ जाता है पूरा कॉन्सेप्ट, जानें ज्योतिष से…

Astro Knowledge: अंक ज्योतिष के आधार पर व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव को जानने की कोशिश की जाती है. ज्योतिष शास्त्र में मूलांक के आधार पर आपके बारे में बताया जाता है. मूलांक आपके जन्म का अंक होता है. अगर आपका जन्म 12 तारीख को हुआ है तो इसका मूलांक 3 होगा यानी 1 और 2 को जोड़ने के बाद वाला निकला अंक आपका मूलांक होगा. आज की खबर में हम उन मूलांक के बारे में जानेंगे जो पढ़ने में काफी तेज होते हैं. आइए जानते हैं शूकर क्षेत्र फाउंडेशन के अध्यक्ष और ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित से…

ज्योतिष गौरव कुमार दीक्षित के मुताबिक, मूलांक 3 वाले बच्चे पढ़ने में बहुत अच्छे होते हैं. मूलांक 3 यानी जिनका जन्म 3, 12, 21 और 30 को हुआ हो. मूलांक 3 में पैदा हुए बच्चों की बुद्धि और उनकी मेमोरी यादी याद करने की क्षमता बहुत मजबूत होती है. मूलाक 3 वाले बच्चे बहुत क्रिएटीव होते हैं. उनकी कल्पना शक्ति बहुत मजबूत होती है, जिससे वे पढ़ाई में नए और रचनात्मक विचारों को लाते हैं. इनकी बातचीत करने की शैली काफी अच्छी होती है, जिससे लोग काफी अट्रैक्ट भी हो जाते हैं. इनमें किसी भी चीज को पूरा करने का आत्मविश्वास होता है.

यह भी पढ़ें: जहरीली हवा से बचने के लिए जरूर पीएं ये ड्रिंक, निकाल देगा शरीर के अंदर पहुंचा हुआ सारा जहर

मूलांक 5 और 7 वाले भी होते हैं होशियार 

मूलांक 3 के अलावा 5 और 7 में जन्में बच्चे भी बहुत होशियार होते हैं. मूलांक 5 में जन्में बच्चे भी पढ़ने में काफी तेज होते हैं. मूलांक 5 यानी जिनका जन्म 5,14 और 23 को हुआ हो. मूलांक 5 वाले लोग बहुत तेजी से सीखने वाले होते हैं. वहीं मूलांक 7 यानी जिनका जन्म 7, 16 और 25 होता है, ये सभी रिसर्च में कमाल करते हैं और हाइयर स्टडीज में कमाल करते हैं. 7 मूलांक वालों का फ्यूचर अक्सर विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, और गणित जैसे क्षेत्रों में सफल रहता है.

यह भी पढ़ें: मोटापा नहीं, कब्ज से फूला रहता है पेट! खानें में शामिल करें ये सुपरफूड, आंत की सारी गंदगी आ जाएगी बाहर

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Dharma Culture


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular