Sunday, November 24, 2024
HomeBusinessGautam Adani पर बड़ी रिश्वत देने का आरोप, सोलर एनर्जी का कॉन्ट्रैक्ट...

Gautam Adani पर बड़ी रिश्वत देने का आरोप, सोलर एनर्जी का कॉन्ट्रैक्ट के लिए दिया करोड़ों डॉलर

Gautam Adani: देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका ने रिश्वत देने का बड़ा आरोप लगाया है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के प्रॉसीक्यूटर्स अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणाी पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से अधिक रिश्वत दिया है. प्रॉसीक्यूटर्स ने कहा है कि गौतम अदाणी रिश्वत ऑफर करने वाली स्कीम में शामिल हैं. रिपोर्ट, ”न्यूयॉर्क के प्रॉसीक्यूटर्स ब्रुकलिन ने बुधवार को आरोप लगाया है कि गौतम अदाणी और दूसरे डिफेंडेंट्स ने अमेरिकी निवेशकों से धन जुटाने की कोशिश में स्कीम के बारे झूठ बोला है.”

भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की बनाई स्कीम

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह भी कहा है कि अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर आर अदाणी और कंपनी के प्रबंधन निदेशक विनीत एस जैन पर भी अमेरिकी कानून तोड़ने का आरोप है. रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी ब्रायन पीस ने अपने एक बयान में कहा है कि डिफेंडेंट्स ने अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने के लिए अमेरिका में भारत के सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की एक बड़ी स्कीम बनाई.

इसे भी पढ़ें: राजद विधायक के भाई पर सरकार ने रखा था इनाम, इस जदयू नेता हत्याकांड में 11 साल से था फरार…

न्याय में बाधा डालने के लिए रची गई साजिश

ब्लूमबर्ग ने बताया कि अमेरिकी अधिकारी गौतम अदाणी के व्यवहार के साथ इस बात की भी जांच कर रहे थे कि अदाणी ग्रुप रिश्वत में शामिल है या नहीं. जांच में यह भी पाया गया कि कहीं ऊर्जा परियोना को फेवरेबल ट्रीटमेंट देने के लिए भारत में सरकारी अधिकारियों को गलत तरीके से भुगतान तो नहीं किया गया. अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स ने अपने आरोप में कहा कि चार दूसरे डिफेंडेंट्स ने इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिटाया और न्याय विभाग, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन और अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के प्रतिनिधियों से झूठ बोला और न्याय में बाधा डालने के लिए साजिश रची. सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने बुधवार को अलग से एक दीवानी मुकदमा भी दायर किया है.

इसे भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट में बुमराह की मुश्किल, कैसे पार पाएगी टीम इंडिया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular