Sunday, November 24, 2024
HomeWorldPakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 38 लोगों की...

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत, 11 घायल

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में हुए आतंकी हमले में अबतक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 11 लोग घायल हुए हैं. हमला कुर्रम जिले में हुआ, जहां हाल के दिनों में बहुसंख्यक सुन्नी और अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों के बीच हुईं झड़पों में दर्जनों लोगों की मौत हुई है.

शिया मुसलमानों को ले जा रहे वाहनों पर गोलीबारी

पाकिस्तान के अशांत खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को शिया मुसलमानों को ले जा रहे वाहनों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. स्थानीय पुलिस अधिकारी नुसरत हुसैन ने कहा कि कई वाहन यात्रियों को लेकर पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर जा रहे थे, तभी बंदूकधारियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

Also Read: Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला, इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दागी

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने घटना की निंदा की

खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी हमले की राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने निंदा की है. उन्होंने कहा, निर्दोष लोगों पर हमला करना कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है. उन्होंने कहा, हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए. साथ ही घायलों को सही समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular