Astro Tips For Money: शुक्रवार को माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाए करते हैं. यदि आप भी धन में लाभ पाना चाहते हैं, तो कौड़ी की मदद से कुछ ऐसे उपाय कर सकते हैं, जिससे आपको लाभ मिलेगा. शुक्रवार के दिन कौड़ियों के उपाय बहुत लाभकारी माने जाते हैं. कौड़ियां माता लक्ष्मी का प्रतीक हैं. ऐसा माना जाता है कि कौड़ियों के उपाय घर में आर्थिक समृद्धि लेकर आते हैं. आइए जानते हैं कि शुक्रवार को किस तरह कौड़ी के उपयोग से आर्थिक तंगी को दूर किया जा सकता है.
1. लक्ष्मी पूजन के दौरान 5 पीली कौड़ी और 9 गोमती चक्र माता के पास रख दें. फिर पूरे विधि-विधान के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें. इसके बाद अगले दिन कौड़ी और गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख दें. ऐसा करने से घर में समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है. साथ माता की कृपा से कभी धन संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.
2. घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए लक्ष्मी पूजन में 11 कौड़ियों को रखें और फिर बाद में लाल कपड़े में बांधकर उनको मेन गेट पर लटका दें. ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
Astro Tips: सोने से पहले तकिये के नीचे रखें ये 5 चीजें, रातोंरात चमकने लगेगा भाग्य, हो जाएंगे मालामाल
3. शुक्रवार के दिन 5 कौड़ियों को केसर और हल्दी के घोल में भिगोकर रख दें और फिर माता लक्ष्मी के बीज मंत्रों का जप करें. इसके बाद माता लक्ष्मी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करें और उनके पास कुछ समय के लिए कौड़ियों को रख दें. पूजा के बाद इन कौड़ियों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख दें. ऐसा करने से शुक्रवार को मंगल ही मंगल होता है और धन संबंधित समस्या से मुक्ति मिलती है.
4. शुक्रवार को लक्ष्मी पूजन के समय एक दीपक में एक कौड़ी और सिक्का रख दें. इसके बाद कौड़ी को सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर, जहां धन रखते हैं, वहां रख दें. ऐसा करने से में घर के सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहता है और घर के सदस्यों की तरक्की के योग बनते हैं.
5. शुक्रवार को लक्ष्मी पूजन के समय 5 कौड़ी, काली हल्दी और 5 साबुत सुपारी को गंगाजल में धो लें और फिर उनको लाल कपड़े में बांधकर चांदी की कटोरी या पूजन की थाली में रख दें. इसके बाद अगले दिन इनको तिजोरी या अलमारी में सुरक्षित रख दें. ऐसा करने से घर में हमेशा लक्ष्मी का वास रहेगा और आपके जीवन में उन्नति शुरू हो जाएगी.
6. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लक्ष्मी पूजन के समय 11 कौड़ियों की भी पूजा करें. इसके बाद अगले दिन पीले कपड़े में बांधकर धन के स्थान पर रख दें. ऐसा करने घर में पैसों से संबंधित समस्या नहीं होगी और घर के सदस्यों पर कुबेर भगवान का भी आशीर्वाद बना रहेगा.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 09:16 IST