Astro Tips For Evening: घर की समृद्धि और सुख-शांति को बनाए रखने के लिए वास्तु का सही होना अत्यंत आवश्यक है. कई बार हम अनजाने में घर के कुछ कार्य करते समय समय का ध्यान नहीं रखते. वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम के समय कुछ कार्यों को करना वर्जित है. शाम या रात के समय की गई कुछ गलतियों से आपकी वित्तीय स्थिति प्रभावित हो सकती है. आइए जानते हैं कि शाम के समय कौन से कार्य करना अशुभ माना जाता है.
शाम के समय घर से ये वस्तुएं बाहर न निकालें
शाम के समय किसी को भी दूध, दही, हल्दी, लहसुन, प्याज और सुई नहीं देनी चाहिए. यदि आवश्यकता हो, तो इन्हें बाजार से खरीदकर लाना बेहतर है या फिर सुबह तक प्रतीक्षा करना उचित है. शाम के समय इन वस्तुओं का आदान-प्रदान नहीं करना चाहिए. कई लोग दान करते समय इन चीजों को दे देते हैं, जो कि अनुचित है.
पैसे उधार न दें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम के समय पैसों का लेन-देन करना शुभ नहीं माना जाता. विशेष रूप से इस समय किसी को भी छोटी से छोटी राशि उधार नहीं देनी चाहिए और न ही किसी से उधार लेना चाहिए. यह मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद लिया गया कर्ज कभी चुकता नहीं होता.
झाड़ू न लगाएं
सूर्यास्त के बाद घर या आस-पास के क्षेत्र में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि शाम के समय झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं, जिससे धन की हानि हो सकती है.
शाम के समय भोजन न करें
मनु स्मृति के अनुसार, सूर्यास्त के समय भोजन करना वर्जित है. इस समय भोजन करने से व्यक्ति को पशु योनी में जन्म लेने का खतरा होता है. इसलिए सूर्यास्त के समय भोजन करने से बचना चाहिए.
सूर्यास्त के समय सोना
यह माना जाता है कि सूर्यास्त के समय सोना उचित नहीं है. इस समय पूजा-अर्चना करना चाहिए. सूर्यास्त के समय सोने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, जिससे घर में दरिद्रता का आगमन होता है.