Wednesday, November 20, 2024
HomeReligionVastu Tips: घर में पैसे वाला कोना खराब... तो बने रहेंगे कर्जदार!...

Vastu Tips: घर में पैसे वाला कोना खराब… तो बने रहेंगे कर्जदार! इस दिशा में कभी न बनाएं टॉयलेट

रांची. घर में पैसा नहीं टिकता? कमाई के बाद भी कर्ज लेना पड़ता है? घर में पैसा तो आता है पर फिजूल खर्च बहुत होता है? कभी इमरजेंसी आ जाए तो हालत खराब हो जाती है? अगर आप भी ऐसे सवालों से जूझ रहे हैं और समाधान नहीं मिल रहा तो इसके पीछे का कारण वास्तु दोष है. ज्योतिषाचार्य का दावा है कि घर में वास्तु दोष के कारण ऐसे हालात बनते हैं.

झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि अगर घर की दक्षिण-पूर्व दिशा के साथ कुछ गड़बड़ी की तो फिर आप चाहे जितना भी कमा लें आप हमेशा तंग हाली में ही रहेंगे. घर की यह दिशा फाइनेंस से जुड़ी होती है और बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है.

भूलकर भी ये गलती न करें
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, घर का साउथ ईस्ट कोना फाइनेंस और पैसे को दर्शाता है. इस दिशा को अग्नि कोण भी कहा जाता है. अगर अग्नि कोण में आपने टॉयलेट बना दिया तो समझ जाइए आपने बवंडर कर दिया. इससे इतना खराब वास्तु दोष लगता है कि इससे उबर पाना मुश्किल हो जाता है. घर का फाइनेंस पूरी तरह बिगड़ जाता है.

अग्नि कोण से दूर रखें पानी
ऐसे में आप चाहें जितना भी कमा लें, पैसा घर में नहीं टिकता है. कई बार ऐसा देखने में आता है कि कोई व्यक्ति करोड़ों कमाता है पर जब इमरजेंसी आती है तो उसे दूसरे से पैसे मांगने पड़ जाते हैं. ऐसे में घर के साउथ ईस्ट डायरेक्शन को जरूर देखना चाहिए. अग्नि कोण में अगर आप पानी जैसी चीज और खासकर टॉयलेट के गंदी पानी का इस्तेमाल करेंगे तो वास्तु दोष होना स्वाभाविक है.

ऐसे रखें घर का अग्नि कोण
ऐसे में आप साउथ ईस्ट यानी अग्नि कोण में अग्नि से जुड़ी हुई चीज रख सकते हैं. जैसे इस कोने में किचन होना अति शुभ होता है. इस दिशा को आप लाल रंग से पेंट करवा सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक चीज जो होती है, अग्नि कोण में रख सकते हैं. इसमें फ्रिज, इन्वर्टर, बिजली बोर्ड का मीटर आदि रख सकते हैं.

Tags: Home Remedies, Local18, Ranchi news, Vastu tips

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular