Tuesday, November 19, 2024
HomeReligionNew Year 2025: साल 2024 खत्म होने से पहले करें ये 5...

New Year 2025: साल 2024 खत्म होने से पहले करें ये 5 उपाय, कर्मफलदाता का मिलेगा आशीर्वाद, नए साल में खोल देंगे किस्मत!

New Year 2025 Upay: साल 2024 की विदाई और नए साल 2025 के स्वागत के कुछ दिन शेष बचे हैं. इस दौरान जातकों पर कई शुभ-अशुभ प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. दरअसल, नया साल कई सारी नई उम्मीदें लेकर आता है. इसलिए हर व्यक्ति को नए साल से आशा होती है कि इस साल किस्मत साथ देगी और सारे काम ठीक से पूरे होंगे. लेकिन, कई लोगों को हर साल निराशा ही हाथ लगती है. अगर आप भी अपना भाग्य नए साल में चमकाना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपके सारे काम आसानी से पूरे हो जाएं तो आपको कुछ उपाय करने होंगे. जिससे आपकी किस्मत के द्वार खुल जाएंगे. अब सवाल है कि आखिर क्या उपाय करने चाहिए? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

नए साल इन उपायों से चमक जाएगी किस्मत

हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, शनि देव के क्रोध से बचने के लिए शनिवार के दिन हनुमान जी को चमेली और सिंदूर चढ़ाएं. साथ ही हनुमान चालीसा पाठ करें. इससे शनि देव के क्रोध से बचा जा सकता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार जो भक्त हनुमान जी की पूजा करता है उसे शनि देव की प्रताड़ना का सामना नहीं करना पड़ता.

शनिदेव को तिल-तेल चढ़ाएं: हर शनिवार शनि मंदिर में शनि देव के चरणों में काले तिल और तेल अर्पित करना चाहिए. मान्यता है कि तेल का दान करना श्रेष्ठ होता है. इसके लिए एक कटोरी तेल में अपना चेहरे देखें और फिर वो तेल किसी जरूरतमंद को दान कर दें.

शनिदेव पर नीले फूल अर्पित करें: शनि देव पर नीले रंग के पुष्प चढ़ाएं. इससे वे प्रसन्न होते हैं. भूल कर भी शनि देव की पूजा करते समय उनकी मूर्ति के सीधे दर्शन नहीं करें. ग्रंथों में लिखा है कि शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन उनकी विधि-विधान से पूजा करें.

पीपल पर जल चढ़ाएं: नियमित रूप से पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने, पूजा करने और सात बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा करने से शनि देव प्रसन्न रहते हैं. साथ ही इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं और दरिद्रता दूर होती है.

पीपल पर दीए जलाएं: शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद सुनसान स्थान पर मौजूद पीपल के पेड़ के पास दीपक जलाना चाहिए. अगर आस-पास कहीं पीपल का पेड़ न हो तो मंदिर में भी दीपक जला सकते हैं. इससे धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.

ये भी पढ़ें:  दुश्मन तो छोड़ो…दोस्तों से भी मुफ्त में न लें ये 6 चीजें, कंगाल होने में नहीं लगेगी देर, घर में आएगी दरिद्रता!

ये भी पढ़ें:  Bhairav Ashtami 2024: भैरव अष्टमी कब है? व्रत पूजन से सभी कार्य होंगे सिद्ध, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

Tags: Astrology, Happy new year, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular