Tuesday, November 19, 2024
HomeReligionVastu Tips: उधार मांग कर कभी न पहनें... घड़ी, कपड़े और जूते-चप्पल,...

Vastu Tips: उधार मांग कर कभी न पहनें… घड़ी, कपड़े और जूते-चप्पल, वजह जान लेंगे तो फिर नहीं करेंगे गलती

देवघर: कई बार लोग दोस्त या रिश्तेदारों से उधार मांग कर चीजों का इस्तेमाल करते हैं. आपस में सामान की शेयरिंग कोई बुरी बात नहीं है. वक्त-जरूरत पर तमाम लोग ऐसा करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, घड़ी, कपड़े और जूते-चप्पल को उधार मांगकर नहीं पहनना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसका नकरात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ सकता है.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन तीन चीजों को दूसरों से उधार मांग कर बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से जीवन में नकारात्मक प्रभाव शुरू हो जाता है और वास्तु दोष का भी कारण बन सकता है. साथ ही, तरक्की रुकने के साथ दरिद्रता आ सकती है.

दूसरों की इन वस्तुओं का न करें इस्तेमाल
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि कई बार हम लोग दूसरों से चीजें उधार मांग कर इस्तेमाल करते हैं. इसे फैशन या जरूरत का नाम दिया जाता है. लेकिन इसके बड़े विपरीत प्रभाव पड़ सकते हैं. जीवन में भूलकर भी इन चीजों को मांग कर नहीं यूज करना चाहिए.

घड़ी: घड़ी समय का सूचक होती है. अगर किसी का बुरा समय चल रहा है और वह घड़ी आप उससे उधार मांग कर पहन लेते हैं तो आपका भी बुरा समय शुरू हो सकता है.

कपड़ा: अक्सर दोस्ती-यारी में लोग कपड़ा उधार मांगकर पहन लेते हैं. लेकिन, किसी का पहना कपड़ा भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए. क्योंकि, जिस व्यक्ति का कपड़ा उधार मांगकर पहन रहे हैं, अगर वो नकरात्मक सोच का हुआ तो वैसा प्रभाव आप पर भी पड़ सकता है.

चप्पल-जूते: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि का स्थान पैरों में बताया गया है. अगर आप उधारी के चप्पल-जूते पहनते हैं तो शनि की कुदृस्टि के शिकार हो सकते हैं. नकरात्मक प्रभाव पड़ सकता है. शनि की कुदृस्टि समस्या उत्पन्न कर सकती है. आर्थिक हानि हो सकती है.

Tags: Astrology, Deoghar news, Local18, Vastu tips

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular