Monday, November 18, 2024
HomeSportsPakistan Cricket: 6 साल में 9 कोच, अब दसवें को लेकर पीसीबी...

Pakistan Cricket: 6 साल में 9 कोच, अब दसवें को लेकर पीसीबी की सफाई

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने क्रिकेट टीम के कोच को लेकर बार-बार सफाई देनी पड़ रही है. इसी साल 28 अप्रैल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट टीम के लिए जेसन गिलेस्पी और सीमित ओवर के लिए गैरी कस्टर्न को अपना कोच नियुक्त किया. लेकिन 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से पहले गैरी कस्टर्न ने पाकिस्तान के कोच पद से इस्तीफा दे दिया. आनन-फानन में पाकिस्तान ने जेसन को ही ओडीआई और टी20 टीम का कोच बना दिया. अब ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेसन गिलेस्पी भी हेड कोच से हटाए जा सकते हैं. लेकिन पीसीबी ने तुरंत इस खबर का खंडन किया. 

पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले 6 साल में 9 कोच

क्रिकेट पत्रिका विजडन के अनुसार पीसीबी ने पिछले 6 साल में 9 कोच बदले हैं. जिनमें से 8 तो तीन साल में ही बदले गए हैं.  

मिस्बाह-उल-हक (2019-21)

सकलैन मुश्ताक  (2021-23)

सईद अजमल      (अंतरिम, नवंबर 2023) 

अब्दुल रहमान    (अंतरिम, 2023)

ग्रांट ब्रैडबर्न        (2023)

मोहम्मद हफीज  (2023-24)

अज़हर महमूद    (अंतरिम, 2024)

जेसन गिलेस्पी     (टेस्ट, 2024-वर्तमान)

गैरी कर्स्टन         (टी20 और वनडे, 2024)

जेसन गिलेस्पी     (सभी फॉर्मेट में, 2004)

अभी तो हैं गिलेस्पी, लेकिन कब तक रहेंगे

ईएसपीएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पीसीबी गिलेस्पी को हटाकर आकिब जावेद को अपना हेड कोच नियुक्त करने वाला है. आकिब पाकिस्तान टीम के जिम्बाब्वे दौरे पर पाकिस्तान टीम के कोच होंगे. आकिब जावेद पाकिस्तान के ही पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा राष्ट्रीय चयनकर्ता हैं. हालांकि ईएसपीएन की रिपोर्ट के बाद पीसीबी ने कहा कि यह खबर सही नहीं है. पाकिस्तान इसका पुरजोर खंडन करता है. गिलेस्पी पाकिस्तान टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में टीम के साथ जुड़े रहेंगे. हालांकि पीसीबी ने यह नहीं साफ किया कि क्या गिलेस्पी द. अफ्रीका दौरे के बाद भी टीम के हेड कोच बने रहेंगे?

पाकिस्तान को जिम्बाब्वे दौरे पर तीन ओडीआई और तीन टी20I मैच खेलने हैं. जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कोच थे और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फौरी तौर पर नियुक्त किए गए कोच थे. गिलेस्पी ने पूर्णाकालिक कोच बनना भी अस्वीकार कर दिया था. पीसीबी के ट्वीट से यह साफ होता है, कि जेसन टेस्ट टीम के कोच तो रहेंगे, लेकिन बहुत संभव है कि सीमित ओवर के कोच में बदलाव किया जा सकता है. 

मोहसिन नकवी ने किया आकिब को राजी

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार जावेद टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उन्हें मना लिया है. पाकिस्तानी टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टी20 मैच खेलने के बाद हरारे के लिए उड़ान भरेगी. ऐसे में नए मुख्य कोच जिम्बाब्वे में उनके साथ जुड़ेंगे. जावेद मौजूदा समय में सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता हैं. उनके पास पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के साथ कोचिंग का काफी अनुभव है. वह हाल ही में श्रीलंका के गेंदबाजी कोच भी थे. वह पहले भी पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular