Monday, November 18, 2024
HomeBusinessStock Market: शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, 305...

Stock Market: शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, 305 अंक उछला सेंसेक्स

Stock Market: एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच सोमवार 18 नवंबर 2024 के शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ अपने कामकाज की शुरुआत की. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 305.83 अंक या 0.39% उछलकर 77,886.14 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 72.60 या 0.31% बढ़कर 23,605.30 अंक पर पहुंच गया. हालांकि, बाजार में कामकाज शुरू होने के कुछ समय बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार गिरावट आई और सुबह के 9:30 बजे के बाद सेंसेक्स 363.89 गिरकर 77,221.38 अंक और निफ्टी 106.55 टूटकर 23,411.30 अंक पर कारोबार कर रहे हैं.

घाटे में ट्रेड कर रहा इन्फोसिस का शेयर

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 24 शेयर नुकसान और 6 शेयर बढ़त में दिखाई दे रहे हैं. एनएसई की 2,489 कंपनियों में से 1,816 शेयर लाल निशान और 615 हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. 58 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. बीएसई में इन्फोसिस को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. बीएसई में इसका शेयर 2.97% गिरकर 1808.55 रुपये और एनएसई में 2.85% टूटकर 1811.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: Patna Airport: यूनिटी मॉल के निर्माण पर लगी रोक, जगह को लेकर पटना एयरपोर्ट ने जतायी थी आपत्ति

जापान के निक्केई में तेज गिरावट

एशिया के दूसरे प्रमुख बाजारों में जापान का निक्केई 225 तेज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. शुरुआती कामकाज में यह 395.44 अंक गिरकर 38,247.47 अंक पर पहुंच गया है. हालांकि, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त बनी हुई है. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 7.38% फिसलकर 71.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें: सोना की कीमत 75,500 के पार, शादी के सीजन में जारी रह सकती है गिरावट, जानें ताजा भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular