Monday, November 18, 2024
HomeEntertainmentPushpa 2 Trailer Launch: बिहारी फैन्स को देख पटनावासियों के आगे झुका...

Pushpa 2 Trailer Launch: बिहारी फैन्स को देख पटनावासियों के आगे झुका पुष्पा राज, जमकर हुई आतिशबाजी

Pushpa 2 Trailer Launch: पटना में रविवार को पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज बाद बिहारी फैंस को संबोधित करते हुए एक्टर अल्लू अर्जुन ने कहा, नमस्ते बिहार के पावन धरती को मेरा शत्-शत् प्रणाम. पहली बार बिहार आया हूं. आपके प्यार और स्वागत के लिए शुक्रिया. पुष्पा कभी झुकेगा नहीं. लेकिन, पहली बार आपके प्यार के लिए झुकेगा. थैंक्यू पटना. बहुत-बहुत शुक्रिया. बताएं आप सब कैसे हैं? फूल समझे क्या? फूल नहीं, अब जंगल की आग हैं मैं. उस वक्त यह दृश्य देखने लायक था. अल्लू अर्जुन देखने के लिए लाखों की संख्या फैंस दोपहर से ही मैदान में अपना स्थान जमा लिए थे. लोगों का प्यार ऐसा था कि उनकी एक झलक पाने के लिए वॉच टावर पर भी चढ़ गये.

ट्रेलर लॉन्च पर उमड़ा दर्शकों का हुजूम

रश्मिका ने फिल्म देखने की अपील की

फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने बिहारी फैंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इतना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं पुष्पा 2 की श्रीवल्ली, इस ट्रेलर के लॉन्च पर आप सभी का स्वागत करती हूं. मैं रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित हूं. कृपया 5 दिसंबर को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जाकर हमारी फिल्म देखें.

लॉन्च के समय खूब हुई आतिशबाजी

साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा-2’ के ट्रेलर का मच अवेटेड लॉन्च पटना में हुआ, जो भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक बन गया है. यह बिहार के लिए ऐतिहासिक क्षण है. ट्रेलर लॉन्च में जमकर आतिशबाजी भी हुई. ट्रेलर लॉन्च के बाद कई राउंड में खुले आसमान में पटाखे छोड़े गये. इस क्षण को अपने कैमरे में लोग कैद करते दिखे.

Pushpa 2 3
लॉन्च के समय खूब हुई आतिशबाजी

गायक नकाश अजीज ने पुष्पा गीत पर दी प्रस्तुति

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में गायक नक्श अजीज ने पुष्पा.. पुष्पा.. गाने पर परफॉर्म करके दर्शकों का दिल जीत लिया. यह एक ऐतिहासिक जश्न था जिसने शहर को जोश और उत्साह से भर दिया. इस अवसर पर अक्षरा सिंह ने भी परफॉर्म किया.

दरभंगा से प्रभात ने कार्यक्रम के लिए दिए थे टिप्स

पटना में लॉन्च इवेंट के आयोजन के टिप्स दरभंगा के प्रभात चौधरी ने दिए. मेकर्स ने इस इवेंट का पूरा श्रेय उन्हें दिया है. उनके मास्टरमाइंड ने इसे भव्य बनाया. वहीं, मैथरी मूवी मेकर्स के प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी ने कहा कि अल्लू अर्जुन भारत के सबसे मेहनती हीरो में से एक हैं. वे हर दिन सिर्फ एक ही चीज के बारे में सोचते होंगे और वो है फिल्म पुष्पा 2. वहीं, अनिल थडानी ने कहा कि अल्लू अर्जुन ने पटना में इतिहास रच दिया है और मैं बॉक्स ऑफिस पर भी ऐसा ही देखना चाहता हूं.

बेकाबू हुए फैन पर लाठीचार्ज, बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान गांधी मैदान में पुष्पा-2 के फैंस बेकाबू हो गये, जिन्हें संभालने के लिए पुलिस को कई बार लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान गांधी मैदान के अंदर भगदड़ भी मच गयी. हालांकि भारी संख्या में तैनात पुलिस बल व मजिस्ट्रेट ने भीड़ को कंट्रोल किया. मैदान के अंदर से बाहर तक भारी हुजूम था. स्टेज के पास जाने के लिए भीड़ बैरिकेडिंग तोड़ने लगे, जिसे पुलिस ने पहले रोकने का प्रयास किया. बाद में जब स्थिति कंट्रोल नहीं हुई तो पुलिस को दुबारा लाठीचार्ज करना पड़ा. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 500 पुलिस फोर्स, एक दर्जन मजिस्ट्रेट के अलावा कई थानों की पुलिस को लगाया गया था. एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि लाठीचार्ज नहीं हुआ है. बैरिकेडिंग के पास अधिक लोग पहुंच गये थे, जिन्हें हटाया गया है.

Pushpa
बेकाबू हुए फैन पर लाठीचार्ज

पसंदीदा स्टार को देखने के लिए होर्डिंग व वॉच टॉवर पर चढ़े फैन

गांधी मैदान में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गयी. लोग गांधी मैदान में लगी 40 मीटर ऊंची वॉच टॉवर और होर्डिंग्स पर चढ़ गये थे. गांधी मैदान से पहले अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को देखने के लिए एयरपोर्ट के पास फैन पहुंच गये. फैन फोटो लेने के लिए आगे बढ़ रहे थे कि पुलिस ने सभी को रोक दिया और जल्दी में दोनों को कार में बैठाकर निकल गये.

Pushpa 2 2
टॉवर पर चढ़े फैन

वीडियो में देखें ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे फैंस क्या बोले…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular