Sunday, November 17, 2024
HomeReligionखुद का भला चाहिए तो फौरन बंद करें ये 5 काम, कंगाली...

खुद का भला चाहिए तो फौरन बंद करें ये 5 काम, कंगाली आने में नहीं लगेगी देर, ताउम्र दरिद्रता नहीं छोड़ेगी साथ

Astro Tips: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. इसमें व्यक्ति की आदतों और व्यवहार से जुड़ी तमाम ऐसी बातों का जिक्र है, जो व्यक्ति की उन्नति से जुड़ी हुई हैं. इसलिए अच्छी आदतों को व्योहार में लाना चाहिए और गलत आदतों को छोड़ देना चाहिए. क्योंकि, आमजन में कुछ ऐसी भी आदतें होती हैं जो परिवार में वास्तु दोष उत्पन्न हो करा सकती हैं. बिस्तर बैठकर भोजन करना इनमें से एक है. ऐसा करने से माता लक्ष्मी और देवी अन्नपूर्णा की कृपा से वंचित रह सकते हैं. साथ ही, जीवनभर दरिद्रता साथ नहीं छोड़ती है. अब सवाल है कि आखिर हमें कौन सी आदतें बदल देना चाहिए? गलत आदतों का जीवन पर क्या होगा प्रभाव? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

फौरन बंद करें ये 5 काम, वरना…

बिस्तर पर भोजन करना: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, कई लोगों में बिस्तर पर बैठकर ही भोजन करने आदत होती है. यदि आपमें भी ऐसी आदत है तो बदल देना चाहिए. क्योंकि यह वास्तु दोष उत्पन्न करता है. इससे नकारात्मकता आती है, जिससे परिवार की सुख और शांति प्रभावित होती है. दरअसल, बिस्तर सोने का स्थान है, अन्न माता अन्नपूर्णा का प्रतीक है.

सूर्यास्त के बाद पैसों का लेनदेन: शास्त्रों में बताया गया है कि सूर्यास्त के बाद किसी भी व्यक्ति को रुपए उधार न दें और न ही लें. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो आप पर कर्ज का बोझ बढ़ेगा. धन हानि का योग बनता है. यदि आप रात के समय में रुपयों का लेन-देन करते हैं तो आपका नुकसान हो सकता है.

रात में कपड़े धोना: वास्तु शास्त्र में रात के समय में कपड़े धाने की मनाही है. जो लोग रात के समय में कपड़े धोते हैं, उनके यहां नकारात्मकता बढ़ती है. रात्रि के समय में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव ज्यादा होता है, इसलिए ऐसा करने से बचें. इस गलत आदत से घर की सुख, शांति और समृद्धि पर असर पड़ता है.

रात में किचन में बर्तन छोड़ना: रात में खाना खाने के बाद जो लोग बर्तन गंदा ही छोड़ देते हैं, उनके घर में धन-धान्य की कमी होने लगती है क्योंकि बर्तन और किचन को गंदा छोड़ने से माता अन्नपूर्णा नाराज होती हैं. इससे बचने के लिए रात में भोजन के बाद किचन और बर्तन को साफ कर देना चाहिए.

रात्रि के समय झाड़ू लगाना: झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक मानते हैं. सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाना वर्जित होता है. कई लोग जानकारी के अभाव में या आदतन रा​त्रि के समय में घर में झाड़ू लगाने लगते हैं. इससे माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं, जिससे आपके धन, संपत्ति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. घर में दरिद्रता का वास होता है.

ये भी पढ़ें:  दिन दूनी-रात चौगुनी तरक्की का नुस्खा… इस पक्षी का पंख घर में यहां रखें, जीवन में खुशियों की हो जाएगी एंट्री

ये भी पढ़ें:  रविवार को इन पावरफुल मंत्रों का करें जाप, भगवान भाष्कर देंगे यश कीर्ति, सूर्य देव की कृपा से हमेशा रहेंगे निरोगी

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular