Sunday, November 17, 2024
HomeSportsRanji Trophy: मोहम्मद शमी के 7 विकेट के दम पर बंगाल ने...

Ranji Trophy: मोहम्मद शमी के 7 विकेट के दम पर बंगाल ने 15 साल बाद मध्य प्रदेश को हराया

Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की लंबे समय बाद मैदान पर वापसी हो गई है. चोट से वापसी करते हुए शमी ने बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ 43.2 ओवर में 7 विकेट चटकाए. इसके साथ ही उन्होंने ताबड़तोड़ 36 रनों की पारी खेली. शमी के इस प्रदर्शन के दम पर बंगाल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में शनिवार को इंदौर में मध्य प्रदेश पर 11 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. बंगाल की यह मध्य प्रदेश पर पिछले 15 साल में पहली जीत है. इस शानदार प्रदर्शन के बाद शमी का बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम में शामिल होना लगभग तय हो गया है.

Ranji Trophy: शमी ने चटाकाया एमपी का आखिरी विकेट

मोहम्मद शमी की मौजूदगी ने बंगाल का हौसला बढ़ाया जिससे टीम ने 338 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए मध्य प्रदेश की दूसरी पारी को 326 रन पर समेट दिया. शमी ने दूसरी पारी में 24.2 ओवर में 102 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने इस दौरान कुमार कार्तिकेय का विकेट चटकाकर टीम की जीत पक्की की. इस जीत से बंगाल की टीम को छह अंक मिले, जिससे टीम कुल 14 अंक के साथ तालिका में हरियाणा (20) और केरल (18) के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई.

BGT: टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज का अंगूठा फ्रैक्चर, नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट

IND vs SA: तिलक वर्मा को चुना गया सीरीज का सर्वश्रेष्ठ फील्डर, देखें वीडियो

Ranji Trophy: बीसीसीआई चयनकर्ताओं की नजर शमी पर

खराब मौसम के कारण बंगाल को शुरुआती दो घरेलू मैचों में अंक साझा करने पर मजबूर होना पड़ा था. बंगाल की टीम आकाश दीप, मुकेश कुमार और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना खेल रही लेकिन शमी की मौजूदगी से गेंदबाजी को पैनापन मिला. शमी ने पहली पारी में 19 जबकि दूसरी पारी में 24.2 ओवर गेंदबाजी की. शमी की गेंदबाजी ने मैच में बड़ा अंतर पैदा किया. शमी को छह-सात ओवर के स्पैल के दौरान कोई परेशानी नहीं हुई. इस मैच को देखने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता अजय रात्रा भी मौजूद थे.

Ranji Trophy: शाहबाज अहमद बने प्लेयर ऑफ द मैच

शमी की फिटनेस पर भारतीय टीम प्रबंधन की भी नजर है. मध्य प्रदेश को मैच के आखिरी दिन 188 रन की दरकार थी और उसके सात विकेट बचे हुए थे. बीते दिन के नाबाद बल्लेबाज रजत पाटीदार को शमी ने दिन की तीसरे गेंद पर ही बोल्ड कर बंगाल का मनोबल बढ़ा दिया. प्लेयर ऑफ द मैच शाहबाज अहमद (48 रन देकर चार विकेट और बल्ले से 92 रन) ने इसके बाद हरप्रीत सिंह भाटिया को चलता किया लेकिन कप्तान शुभम शर्मा (61) और वेंकटेश अय्यर (55) ने 30 ओवर में 95 रन की सतर्क साझेदारी से टीम को मैच में बनाए रखा.

Mohammed Shami

Ranji Trophy: आर्यन और सारांश ने दिखाई बहादुरी

शाहबाज ने अय्यर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और इसके छह गेंद के बाद रोहित कुमार ने शुभम की पारी का अंत किया. आर्यन पांडे (22) और सारांश जैन (32) ने आठवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर मैच में एक बार फिर से मध्य प्रदेश की वापसी करवाई. शाहबाज ने अपने दो ओवर के अंदर इन दोनों को आउट किया जिससे मध्यप्रदेश का स्कोर नौ विकेट पर 324 रन हो गया. बंगाल के कप्तान अनुस्तूप मजूमदार ने इसके बाद गेंद शमी को थमाई जिन्होंने कार्तिकेय को बोल्ड कर टीम को यादगार जीत दिला दी.
(यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के न्यूज फीड से ली गई है)



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular