अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. जिसका प्रभाव राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है.धार्मिक मान्यता है कि शनि देव जब किसी पर प्रसन्न होते हैं तो वह राजा पहले बना देते हैं और तिलक बाद में करते हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार बीते 15 नवंबर को शनि ग्रह वक्री अवस्था से मार्गी अवस्था में प्रवेश कर चुके हैं. जिसका प्रभाव राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन पर शनि की विशेष दृष्टि रहेगी. तो चलिए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है उसमें शामिल.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष गणना के अनुसार शनि ग्रह 15 नवंबर को कुंभ राशि में मार्गी हो चुके हैं. शनि 30 जून से कुंभ राशि में वक्री चाल से चल रहे थे. शनि 29 मार्च 2025 तक कुंभ राशि में ही रहेंगे. शनिदेव के मार्गी होने का प्रभाव मेष, कन्या और मकर राशि के जातकों पर सकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा। इन 3 राशि के जातकों की किस्मत बदल सकती है.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों को रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. परीक्षा से लेकर विदेश तक जाने की योजना सफल होने के प्रबल योग है. विवाह में आ रही बाधा समाप्त होगी और व्यापार में वृद्धि होगी.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों की समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी. इस दौरान शनि की कृपा से करियर में सफलता मिलेगी. नौकरी की तलाश पूरी होगी, व्यापार में वृद्धि होगी, माता लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ का योग भी बनेगा.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है. अचानक से धन का लाभ होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जीवन में कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलेंगे. अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ अच्छा संबंध स्थापित होगा.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 19:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.