Friday, November 15, 2024
HomeSportsChampions Trophy: PCB और BCCI की लड़ाई में ICC के पास बचे...

Champions Trophy: PCB और BCCI की लड़ाई में ICC के पास बचे हैं ये 3 ऑप्शन

Champions Trophy: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काफी परेशान है. परेशानी ये है कि भारत सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है. जबकि, पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर अड़ा हुआ है और किसी भी हाईब्रिड मॉडल को मानने के लिए तैयार नहीं है. इस विवाद के बीच आईसीसी ने गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान भेज दिया है. 16 नवंबर से यह ट्रॉफी विभिन्न देशों और प्रदेशों का दौरा करने के लिए निकल जाएगी. अब सवाल यह उठता है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी तो आईसीसी के पास क्या विकल्प बच जाते हैं.

Champions Trophy: हाईब्रिड मॉडल पर हुआ था एशिया कप

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही इस आयोजन के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. पिछले साल एशिया कप में भी ऐसा ही हुआ था, तब भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे, लेकिन वह एशियन क्रिकेट काउंसिल का फैसला था. आईसीसी पहली बार ऐसी परिस्थिति में फंसा है. नाराज पीसीबी ने आईसीसी से इसका समाधान मांगा है. न तो पीसीबी और न ही बीसीसीआई अपने मौजूदा रुख से पीछे हटने को तैयार हैं. ऐसे में इस मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी आईसीसी के कंधों पर है, जिसके पास केवल तीन विकल्प हैं.

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने तोड़े एक साथ कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

Champions Trophy: विवादों के बीच ट्रॉफी पहुंची पाकिस्तान, PCB ने शेयर किया ट्रॉफी टूर का रोडमैप

Champions Trophy: क्या हैं वे 3 विकल्प

  1. पीसीबी को बीसीसीआई के हाइब्रिड मॉडल प्रस्ताव पर सहमत होने के लिए राजी करना, जिसके तहत टूर्नामेंट के 15 में से पांच मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे.
  2. चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से पूरी तरह से बाहर कर दिया जाए, लेकिन इस निर्णय के बाद पीसीबी पाकिस्तान की टीम को इस टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर रखने का निर्णय ले सकता है.
  3. चैंपियंस ट्रॉफी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर देना होगा. इस निर्णय से ICC और PCB दोनों के राजस्व पर बहुत बड़ा असर पड़ सकता है. दोनों को इस टूर्नामेंट से बहुत ज्यादा कमाई होने की उम्मीद है. टूर्नामेंट से पहले PCB अपने आयोजन स्थलों का नवीनीकरण भी कर रहा है, जिसपर उसे काफी खर्च करना पड़ रहा है.
Champions trophy: pcb और bcci की लड़ाई में icc के पास बचे हैं ये 3 ऑप्शन 2

Champions Trophy: पीसीबी ने आईसीसी ने मांगा स्पष्टीकरण

पाकिस्तान ने कई मौकों पर द्विपक्षीय सीरीज में दुनिया की कुछ बड़ी टीमों की मेजबानी की है. न्यूजीलैंड ने तीन बार, इंग्लैंड ने दो बार और ऑस्ट्रेलिया ने एक बार पाकिस्तान का दौरा किया है. पीसीबी ने भारतीय टीम के पाकिस्तान आने से इनकार करने पर आईसीसी से स्पष्टीकरण भी मांगा है और इस निर्णय के पीछे का वास्तविक कारण पूछा है. पीसीबी के प्रवक्ता समी उल हसन ने मंगलवार को क्रिकबज से कहा, “पीसीबी ने पिछले सप्ताह आईसीसी के पत्र का जवाब दिया है, जिसमें बीसीसीआई के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने के फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.”



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular