Ardra Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र में हर नक्षत्र का अपना प्रभाव होता है और किसी खास नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति पर उसका असर देखने के मिलता है. नक्षत्रों को तारों का समूह माना जाता है, लेकिन आर्द्रा नक्षत्र कई तारों का समूह न होकर केवल एक तारा है. आर्द्रा नक्षत्र पर मिथुन राशि और राशि स्वामी बुध का प्रभाव होता है. इसी तरह नक्षत्र का स्वामी ग्रह राहु है, इसलिए राहु का भी प्रभाव इस नक्षत्र में जन्म लेने वालों पर देखने को मिलता है.
आर्द्रा नक्षत्र में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व : आर्द्रा नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति काफी जिम्मेदार होते हैं. जो भी काम हाथ में लेते हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करते हैं. रिश्तों को निभाने में भी ये लोग काफी अच्छे होते हैं. इसी तरह इस नक्षत्र में जन्म लेने वाली महिलाओं में अत्यधिक खर्च करने की प्रवृत्ति होती है. इस कारण कई बार इन्हें आर्थिक रूप से परेशानी भी होती है. हालांकि, ये काफी बुद्धिमान और आकर्षक होतीं हैं और खासकर बेवजह के तर्क और झगड़ों में भी नहीं पड़तीं.
बड़े खिलाड़ी या अधिकारी बनते हैं इस नक्षत्र में पैदा हुए लोग, ग्रह खराब हों तो बन सकते हैं शराबी, जानें इसके उपाय !
इस नक्षत्र में पैदा होने वाले व्यक्ति बाहर से कठोर और अंदर से दयालु होते हैं. सामने वाले व्यक्ति के मन में क्या चल रहा है यह आसानी से भांप लेते हैं. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्तियों के अपने उच्च अधिकारियों और सरकार से अधिक मधुर संबंध होते हैं. इन जातकों में दुनियादारी को समझने की विशेष समझ होती है. विपरीत परिस्थितियों में सहजता से सफलता प्राप्त कर लेते हैं. आर्द्रा नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति नौकरी के साथ-साथ व्यापार करने की भी योग्यता रखते हैं. इस नक्षत्र में जन्मे लोग इलेक्ट्रॉनिक्स, राजनेता, कंप्यूटर विश्लेषक, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, विद्युत अभियंता, जासूस, न्यूरोलॉजिस्ट, वीडियो गेम डेवलपर, मनोचिकित्सक व विज्ञान तथा कथा-लेखन इत्यादि के क्षेत्र में जा सकते हैं. इनका 32 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक का समय शुभ होता है.
आर्द्रा नक्षत्र में जन्मे लोगों को समस्या : इस नक्षत्र में जन्मे लोगों के विवाह आमतौर पर देर से होते हैं. अपने जीवनसाथी के साथ संबंधों में तनाव रहता है. इन्हें दांपत्य जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस नक्षत्र में जन्मे लोगों को विवाह देर से करना चाहिए. इस नक्षत्र के पुरुष जातकों को कुछ बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको दांतों की समस्या, दिल से संबंधित समस्या, सूखी खांसी या अस्थमा, नाक-कान की समस्या और पक्षाघात से सावधान रहना चाहिए.
Krarika Nakshatra : इस नक्षत्र में जन्मे लोग बनते हैं सफल चार्टेड एकाउंटेंट या करते हैं सोने चांदी का व्यापार ,जानें इसके उपाय !
शुभ अंक, दिन, तारीख एवं पत्थर : आर्द्रा नक्षत्र में जन्मे लोगों के लिए भाग्यशाली पत्थर माणिक होता है और इस नक्षत्र में जन्मे लोगों के लिए भाग्यशाली संख्या 2, 4, 7 और 9 है. इस नक्षत्र में जन्मे लोगों के लिए भाग्यशाली रंग लाल और बैंगनी होते हैं. इस नक्षत्र में जन्मे लोगों के लिए भाग्यशाली दिन मंगलवार और गुरुवार है.
आर्द्रा नक्षत्र के लिए उपयुक्त प्रोफेशन : आर्द्रा नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति नौकरी के साथ-साथ व्यापार करने की भी योग्यता रखते हैं. इस नक्षत्र में जन्मे लोग इलेक्ट्रॉनिक्स, राजनेता, कंप्यूटर विश्लेषक, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, विद्युत अभियंता, जासूस, न्यूरोलॉजिस्ट, वीडियो गेम डेवलपर, मनोचिकित्सक व विज्ञान तथा कथा-लेखन इत्यादि के क्षेत्र में जा सकते हैं.
आर्द्रा नक्षत्र से जुड़े कुछ उपाय:
1. आर्द्रा नक्षत्र में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए सफ़ेद, हल्का नीला, और हरा रंग पहनें.
2. दक्षिण-पश्चिम दिशा में जल निकाय या दर्पण रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
3. शुक्र मंत्र का जाप करने से सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है.
4. आर्द्रा नक्षत्र में मंदिर के आंगन में मिट्टी का शिवलिंग बनाकर पूजा करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है.
5. विदेश में नौकरी पाने के लिए आर्द्रा नक्षत्र में एक कच्चा नारियल और 11 साबुत बादाम लें. इन दोनों को एक काले कपड़े में बांधकर बहते पानी में बहा दें.
6. अगर आपको सफलता नहीं मिल रही है, तो आर्द्रा नक्षत्र में अपने घर के मंदिर में एक छोटी-सी लकड़ी की चौकी रखें.
7. समाज या राजनीति में अपना रुतबा बढ़ाने के लिए आर्द्रा नक्षत्र में मंदिर में तिल या गेहूं का दान करें.
आर्द्रा नक्षत्र में चंदन को पीसकर उसका तिलक लगाएं
Tags: Astrology
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 20:22 IST