न्याय के देवता शनि महाराज 15 नवंबर दिन शुक्रवार को शाम 7 बजकर 51 मिनट से कुंभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. इस दिन से शनि देव कुंभ राशि में सीधी चाल प्रारंभ करेंगे. वे 30 जून से वक्री हैं. शनि के मार्गी होने से कुछ राशि के जातकों की टेंशन बढ़ सकती है क्योंकि उन पर साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव हो सकता है. इसके अलावा शनि के अशुभ प्रभाव के कारण इन राशि के लोगों की सेहत और धन के मामले में हानि उठानी पड़ सकती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव बता रहे हैं कि शनि मार्गी होने से किन 4 राशिवालों पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है.
शनि मार्गी 2024: इन 4 राशिवालों का शुरू होगा कठिन समय!
तुला: कुंभ में शनि के मार्गी होने से तुला राशि के लोगों को अपने जीवन पर अशुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है. बिजनेस से जुड़े लोगों को 15 नवंबर से थोड़ा सावधान रहकर काम करना होगा. आप अपनी योजनाएं दूरों से साझा न करें क्योंकि धोखा हो सकता है. सफलता के लिए गोपनीयता के साथ काम करें.
यह भी पढ़ें: कुंभ में मार्गी होंगे शनि, इन 7 राशिवालों का जागेगा सोया भाग्य, धन, नौकरी, यश सब देंगे कर्मफलदाता!
वाद विवाद से दूर रहें और कुछ बातों को नजरअंदाज भी करें. इससे आपका समय और धन दोनों ही बच सकता है. आपकी राशि के लोग अपने बच्चों की सेहत का ध्यान रखें. बदलते मौसम में वे बीमार हो सकते हैं, इस लिए लापरवाही न करें.
धनु: शनि मार्गी होने से धनु राशि के लोगों को फिजूलखर्च पर लगाम लगाना होगा क्योंकि 15 नवंबर से आपके पास धन की कमी हो सकती है. सोच समझकर धन का निवेश करें, नहीं तो वित्तीय संकट पैदा हो सकता है. इस समय में आपकी आमदनी भी कम होगी, जिससे आप चिंतित हो सकते हैं.
आपकी राशि के जातकों को सलाह है कि किसी पर भी आंखें मूंदकर भरोसा न करें. अपनी सेहत का ध्यान रखें. योग, ध्यान और व्यायाम की मदद से तनाव दूर कर सकते हैं और मन को शांति मिलेगी.
मकर: मकर राशि के जातकों पर शनि देव का प्रभाव रहेगा, जो आपको कठिन मेहनत कराएंगे. काम में सफलता प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत करनी होगी. आसानी से कोई भी काम बनना मुश्किल है. आमदनी बढ़ाने और आर्थिक उन्नति के लिए आपको काफी संघर्ष करना पड़ सकता है. इस दौरान आप दूसरों को रुपए उधार न दें, वह वापस मिलने में परेशानी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: तुलसी विवाह समय करें माता तुलसी और भगवान शालिग्राम की आरती, पूरी होंगी मनोकामनाएं!
मीन: शनि मार्गी होने से मीन राशि के लोगों को धन की कमी महसूस हो सकती है. रुपयों की कमी के कारण आपके कुछ काम अटक सकते हैं. आपके खर्चे कम रहेंगे, लेकिन आमदनी चिंता का कारण हो सकती है.
आपकी राशि के लोगों को अपनी स्वास्थ्य की परवाह करनी होगी क्योंकि आप बीमार हो सकते हैं. खानपान पर नियंत्रण रखें और योग करें. लापरवाही के कारण आपकी सेहत खराब होने की आशंका है, जिससे धन व्यय होगा. दांपत्य जीवन में अनबन की स्थिति बन सकती है. ऐसे में वाणी और व्यवहार पर संयम रखें.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 08:18 IST