Periods during Puja : पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कई काम करने की मनाही होती है. जैसे रसोई में जाना, अचार छूना, पूजा-पाठ करना या मंदिर जाना आदि. आपके मन में भी यह सवाल उठता होगा कि आखिर ऐसा क्यों होता है. अक्सर ऐसा होता है कि महिलाओं को व्रत या किसी अनुष्ठान के दौरान पीरियड्स आ जाते हैं. कभी कभी महिलाएं किसी भी ज्योतिष द्वारा बताये गये 7, 11 या ज़्यादा दिन तक किसी पूजा उपाय को करती हैं और उस बीच उनके पीरियड्स आ जाते हैं तो मन में सबसे पहला सवाल आता है कि अब पूजा या व्रत किया जाये या नहीं, अगर नहीं तो जो उपाय कर रहे हैं वह शून्य हो जाएगा, इस बारे में आज हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि ऐसी परिस्थिति में क्या करना चाहिए.
धार्मिक कारण: हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि पीरियड्स के दौरान महिला द्वारा तुलसी में जल डालने से तुलसी का पौधा सूख जाता है. क्योंकि इस समय महिलाओं के शरीर में ऊर्जा का संचार अधिक होता है. इस ऊर्जा को भगवान सहन नहीं कर पाते. इसलिए पीरियड्स के दौरान पूजा-पाठ करना या मंदिर जाना वर्जित है.
पीरियड्स के इतने दिन बाद करें पूजा : पीरियड्स के 5वें दिन आप बालों को धोकर पूजा-पाठ कर सकती हैं. कई महिलाओं को 7 दिनों तक भी पीरियड्स होते हैं. ऐसी स्थिति में भी आप 5वें दिन बालों को धोकर पूजा-पाठ के में शामिल हो सकती हैं.
इस दिशा में रखें मनीप्लांट का पौधा, कामयाबी चूमेगी कदम, जानें पौधों से जुड़े वास्तु उपाय
अगर आपको किसी व्रत के दौरान पीरियड्स आ जाएं तो ऐसी स्थिति में व्रत को अधूरा न छोड़ें. आप किसी और से भी पूजा करवा सकती हैं. इससे आपको व्रत का पूरा फल प्राप्त होगा. पूजा की सामग्री को नहीं छूना चाहिए. आप मन में मंत्रों का जाप कर सकती हैं.पीरियड्स के दौरान मानसिक रूप से पूजा करना चाहिए.
वैज्ञानिक कारण : प्राचीन काल में मंत्रोच्चार और अनुष्ठान के बिना पूजा नहीं अधूरी मानी जाती थी. इसमें बहुत समय लगता था. पीरियड्स के दौरान महिलाओं को इतनी देर बैठकर पूजा-पाठ व अनुष्ठान करने में समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए उन्हें इन पांच दिनों तक पूजा-पाठ से दूर रखा जाता था.
पीरियड्स के दौरान पूजा के लिए नियम :
1- अगर पूजा या व्रत के बीच में पीरियड्स आते हैं तो पूजा व्रत को अधूरा ना छोड़ें.
2- पीरियड्स के दौरान मानसिक रूप से मंत्र का जाप और अनुष्ठान करें.
3- पीरियड्स के दौरान मंदिर में प्रवेश ना करें एवं पूजा पाठ की किसी सामग्री को स्पर्श ना करें.
4- किसी अन्य परिजन से अपनी पूजा संपन्न कराएं एवं उसे फलाहार कराऐं.
5- संकल्प लिया हुआ कोई ज्योतिष उपाय या जाप चल रहा है तो उसे निरंतर चलने दें.
6- पीरियड्स के दौरान पीपल, तुलसी जैसे पवित्र पौधों में जल ना डालें.
Tags: Astrology
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 13:03 IST