Friday, November 22, 2024
HomeReligionKhatu Shyam Birthday 2024: खाटू श्याम का जन्मदिन कल, यहां उमड़ती है...

Khatu Shyam Birthday 2024: खाटू श्याम का जन्मदिन कल, यहां उमड़ती है भक्तों की भीड़

Khatu Shyam Birthday 2024: बाबा खाटू श्याम जी को कलयुग का देवता माना जाता है और इन्हें बेसहारों का सहारा कहा जाता है। यह मान्यता है कि जो भी व्यक्ति हार कर इनके दर पर आता है, बाबा उसे विजय दिलाते हैं.आइए, जानते हैं कि कार्तिक महीने में खाटू श्याम जी का जन्मदिन कब मनाया जाएगा.

कल मनाया जाएगा खाटू श्याम जी का जन्मदिन

इस साल कल यानी 11 नवंबर 2024 को खाटू श्‍याम बाबा का जन्‍मदिन है. खाटू श्याम जी का जन्मदिन हर वर्ष कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की ग्यारस तिथि, अर्थात् एकादशी को मनाया जाता है. हालांकि, कुछ भक्त फाल्गुन मास की ग्यारस तिथि को भी बाबा का जन्मदिन मनाते हैं. खाटू वाले बाबा का जन्मदिन पूरे देश में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. भक्तों को बाबा के जन्मदिन का पूरे वर्ष बेसब्री से इंतजार रहता है.

Mole on Lips: क्या कहता है होठ पर तिल, खोल देते हैं हमारे राज

यहां उमड़ती है भक्तों की भीड़

बाबा श्याम के जन्मोत्सव के अवसर पर राजस्थान के सीकर में भक्तों की विशाल भीड़ एकत्र होती है. भक्तजन दूर-दूर से गाजे-बाजे के साथ खाटू श्याम मंदिर में बाबा का जन्मदिन मनाने के लिए आते हैं. इस विशेष दिन पर, मंदिर के पुजारी सबसे पहले बाबा को इत्र और चंदा मित्र से स्नान कराते हैं. स्नान के बाद, बाबा को सुंदर फूलों से सजाया जाता है, साथ ही मंदिर को भी फूलों और गुब्बारों से भव्यता प्रदान की जाती है.

बाबा श्याम को सजाने के उपरांत, उन्हें मिश्री मावे का भोग अर्पित किया जाता है और इसके बाद केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया जाता है. इस दिन मंदिरों और घरों में विभिन्न प्रकार के आयोजन, भजन और कीर्तन आयोजित किए जाते हैं. यह मान्यता है कि यदि कोई भक्त बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन पर राजस्थान के सीकर स्थित खाटू मंदिर में जाकर बाबा के दर्शन करता है, तो उसकी सभी इच्छाएं बाबा अवश्य पूरी करते हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular