Friday, November 22, 2024
HomeReligionइस दिन राशि के अनुसार बच्चों को भेंट करें ये उपहार, धन-संपत्ति...

इस दिन राशि के अनुसार बच्चों को भेंट करें ये उपहार, धन-संपत्ति की होगी प्राप्ति! आएगी खुशहाली

ओम प्रयास / हरिद्वार. हर साल 14 नवंबर का दिन बच्चों के लिए विशेष होता है. 14 नवंबर बच्चों को समर्पित दिन है, जिसे हर साल बाल दिवस के रूप में सभी धर्म के लोग मानते हैं. 14 नवंबर के दिन बहुत सी जगह स्कूलों में बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम होते हैं, तो कुछ लोग बच्चों को इस दिन उपहार स्वरूप कुछ चीज भेंट कर बाल दिवस को धूमधाम के साथ मनाते हैं. धार्मिक दृष्टि से यदि 14 नवंबर के दिन कुछ खास उपाय किया जाए, तो जीवन से धन का अभाव खत्म हो जाता है और जीवन में खुशहाली, सुख समृद्धि बनी रहती है.

14 नवंबर बाल दिवस पर धार्मिक दृष्टि से उपाय करने की जानकारी लोकल 18 को देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि इस दिन बच्चों को उपहार स्वरूप पाठ्य सामग्री देने पर विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. बाल दिवस के दिन जहां बहुत सी जगह रंगारंग कार्यक्रम होते हैं, तो कहीं पर बाल दिवस को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं की 14 नवंबर के दिन बच्चों को पाठ्य सामग्री पेन, पेंसिल, कलर (रंग), किताबें, कॉपी, पेंसिल बॉक्स, बैग, ड्रेस, थर्मस, लॉन्च बॉक्स, वस्त्र आदि राशि के अनुसार दिया जाए तो सभी ग्रहों की कृपा होती है जिससे बल, बुद्धि और ज्ञान की वृद्धि होने के साथ नवग्रह की कृपा से धन के भंडार भर जाते हैं. साल 2024 में 14 नवंबर गुरुवार के दिन सिद्धि योग में आ रहा है.

राशि के अनुसार भेंट करें पाठ्य सामग्री
मेष राशि: मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह है जिन जातकों की मेष राशि है, उन्हें बाल दिवस के दिन बच्चों को लाल रंग के जूते लाल रंग का लंच बॉक्स या अन्य पाठ्य सामग्री देने पर भूमि भवन धन संपत्ति का लाभ होगा.

वृष राशि: पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि वृष राशि के स्वामी शुक्र ग्रह है. वृष राशि के जातकों को बाल दिवस के दिन बच्चों को सफेद रंग की पाठ्य सामग्री भेंट करने पर धन, संपत्ति, सुख, वैभव, ऐश्वर्य आदि की प्राप्ति होगी.

मिथुन राशि: ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह मिथुन राशि के स्वामी है मिथुन राशि के जातकों को बाल दिवस के दिन जरूरतमंद बच्चों को हरे रंग की पाठ्य सामग्री स्कूल बैग कपड़े किताबें आदि देने पर लाभ होगा और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

कर्क राशि: पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं की कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा है. कर्क राशि के जातकों को 14 नवंबर बाल दिवस के दिन गरीब, असहाय और जरूरतमंद बच्चों को सफेद रंग की पाठ्य सामग्री भेंट करने पर जीवन में सुख, समृद्धि, खुशहाली, धन संपत्ति आदि सभी की प्राप्ति होगी.

सिंह राशि: पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं की सिंह राशि के स्वामी सूर्य ग्रह हैं सिंह राशि के जातकों को बाल दिवस 14 नवंबर के दिन बच्चों को लाल और पीले रंग की पाठ्य सामग्री भेंट करने पर पिता के कारक सूर्य ग्रह की कृपा से अपार धन की प्राप्ति होगी और सभी रोग खत्म हो जाएंगे.

कन्या राशि: बुध ग्रह कन्या राशि के स्वामी हैं. कन्या राशि के जातकों को जरूरतमंद बच्चों को हरे रंग की पाठ्य सामग्री कॉपी, किताबें, पेंसिल बॉक्स, पेंसिल, बैग, कपड़े आदि देने पर बुध ग्रह की विशेष कृपा होगी और जीवन में चल रही सभी समस्याएं खत्म हो जाएगी.

तुला राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह तुला राशि के स्वामी हैं. तुला राशि के जातकों को बाल दिवस के मौके पर जरूरतमंद बच्चों को सफेद रंग की पाठ्य सामग्री या वस्त्र भेंट करने पर लाभ मिलेगा. शुक्र ग्रह की कृपा से सुख समृद्धि, धन दौलत, ऐश्वर्या आदि सभी की प्राप्ति होगी.

वृश्चिक राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. वृश्चिक राशि के जातकों को बाल दिवस 14 नवंबर के दिन जरूरतमंद बच्चों को लाल रंग की पाठ्य सामग्री, लाल रंग के वस्त्र आदि भेंट करने पर भूमि के कारक मंगल ग्रह की कृपा प्राप्त होगी और जीवन में रुके हुए सभी कार्य सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे.

धनु राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनु राशि के स्वामी ग्रह गुरु बृहस्पति होते हैं. 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर यदि बच्चों को पीले रंग की पाठ्य सामग्री भेंट की जाए तो गुरु बृहस्पति की अपार कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख समृद्धि, अपार धन आदि सभी की प्राप्ति होती है.

मकर राशि: मकर राशि के स्वामी ग्रह शनि देव है. 14 नवंबर के दिन मकर राशि के जातकों को जरूरतमंद बच्चों को काले, गहरे भूरे और गहरे नीले रंग की पाठ्य सामग्री भेंट की जाए तो शनि महाराज की विशेष कृपा प्राप्त होगी साथ ही जीवन में चल रही सभी परेशानियां शनि देव की कृपा से खत्म हो जाएंगी हैं.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के स्वामी शनि देव है. कुंभ राशि के जातकों को 14 नवंबर के दिन गरीब, जरूरतमंद बच्चों को काले और गहरे नीले रंग की पाठ्य सामग्री, वस्त्र, जूते आदि भेंट करने पर शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी साथ ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. बिगड़े हुए सभी कार्य शनिदेव की कृपा से बन जाएंगे.

मीन राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि के स्वामी ग्रह गुरु बृहस्पति हैं. यदि 14 नवंबर के दिन बच्चों को पीले रंग के वस्त्र, पीले रंग की मिठाई, टॉफी और पीले रंग की पाठ्य सामग्री भेंट की जाए तो गुरु ग्रह की कृपा से सभी बिगड़े हुए कार्य पूर्ण होंगे. जीवन से धन का अभाव खत्म होगा और अपार धन, संपत्ति के साथ तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे.

Note: बाल दिवस के दिन बच्चों को राशि के अनुसार पाठ्य सामग्री भेंट करने की ज्यादा जानकारी के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Hindi news, Local18, Religion 18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular