Thursday, November 14, 2024
HomeBusinessBengaluru में गार्डन का वीडियो पोस्ट करना कपल को पड़ा भारी, हुई...

Bengaluru में गार्डन का वीडियो पोस्ट करना कपल को पड़ा भारी, हुई गिरफ्तारी

Bengaluru: इंडियन एक्स्प्रेस के एक रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक के बेंगलुरु में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक कपल को सोशल मीडिया पर अपने बालकनी गार्डन का वीडियो पोस्ट करना महंगा पड़ गया. सदाशिवनगर के व्यस्त केंद्रीय व्यापारिक जिले के इस कपल ने अपने घर की हरियाली दिखाने के लिए एक वीडियो साझा किया जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. लेकिन इस वीडियो के कारण कपल को अगले ही दिन गिरफ्तार होना पड़ा, क्योंकि उनके गमलों में एक ऐसा पौधा भी था, जो गैरकानूनी था.

वीडियो वायरल होने पर विवाद

करीब दो साल पहले बेंगलुरु आए 37 वर्षीय सागर गुरूंग और उनकी पत्नी उर्मिला कुमारी एमएसआर नगर में किराए के घर में रहते थे. सागर एक रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं जबकि उर्मिला गृहिणी हैं. उर्मिला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाया था. जहां वह अपने गार्डन के वीडियो पोस्ट करने लगीं. 18 अक्टूबर को उन्होंने अपने गार्डन की हरियाली का वीडियो साझा किया जिसमें बालकनी में उगाए गए कई पौधों के बीच दो गांजे के पौधे भी नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई जो जल्द ही पुलिस तक पहुंच गई.

Also Read: Success Story: आईटी छोड़ मियां-बीवी ने शुरू किया देसी बिजनेस, सालाना 2 करोड़ की कमाई

पुलिस की कार्यवाही और गिरफ्तारी

5 नवंबर को पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए कपल के घर पर छापा मारा. पुलिस के पहुंचने से पहले कपल ने गांजे के पौधों को उखाड़कर कचरे के डिब्बे में फेंक दिया था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान कपल ने गांजा उगाने की बात स्वीकार की. पुलिस ने 54 ग्राम वजन वाले पौधे और उर्मिला का फोन जब्त कर लिया जिससे वीडियो अपलोड किया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular