Shani Vakri 2024 positive effects: शनिदेवता को कर्मफल दाता कहा गया है. शनि देव महाराज के पास हर व्यक्ति के बुरे और अच्छे कर्मों का लेखा-जोखा होता है. जो बुरे कर्म करता है, उसे दंड और सजा भी देते हैं और अच्छे एवं नेक कर्म करने वालों का वे भला भी करते हैं. शुभ फल भी देते हैं. आपको बता दें कि इन दिनों न्याय के देवता शनि देव वक्री हैं. ये शुभ संयोग 30 साल बाद इस वर्ष दिवाली यानी 31 अक्टूबर से ये योग बना हुआ है. यह शुभ संयोग इस महीने के 15 नवंबर तक बना रहेगा. इस योग को बहुत बड़ा बताया जा रहा है. शनि देव के वक्री (Saturn retrograde) रहने के प्रभाव से कई राशियों को लाभ होने वाला है. उनकी जिंदगी बदलने वाली है. इन राशियों के कई रुके हुए काम भी पूरे होंगे.
शनि देव के वर्की रहने से इन राशियों को होगा लाभ
ज्योतिषाचार्य आचार्य रंजना के अनुसार, 30 वर्ष पहले भी ऐसा ही एक योग बना था, जब शनि देव वक्री हुए थे. इस वर्ष दिवाली 31 अक्टूबर से शनि देव वक्री हुए हैं, जो 15 नवंबर तक रहेंगे. ऐसे में शनि के वक्री होने से मुख्य रूप से चार राशि वालों को कई तरह के लाभ होंगे. इन राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां होंगी. धन की प्राप्ति होगी. इन राशियों के 31 अक्टूबर से ही अच्छे दिन शुरू हो चुके हैं, जो 15 नवंबर तक जारी रहेगा. चलिए जानते हैं कौन हैं वे 4 राशि वाले लकी लोग.
मेष राशि – मेष राशि के जातकों के लिए शनि के वक्री होने का असर काफी फलदायक होगा. इस राशि के लोगों की आय अच्छी बढ़ने की पूरी संभावना है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. ये 15 नवंबर तक का दिन आपके लिए शुभ होगा.
वृष राशि- इस राशि के जातकों को भी 31 अक्टूबर से ही गुड न्यूज मिलनी शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में भी आपको कोई ना कोई खुशखबरी मिल सकती है. साथ ही शादी के योग भी बनते दिख रहे हैं.
मकर राशि- इस राशि के जातकों को इनका कई दिनों से रुका हुआ धन मिलने की पूरी संभावना है. काफी दिनों से कोई प्रॉपटी नहीं बेची, तो पूरी संभावना है कि इन 6 दिनों में बिक जाए. रुका हुआ काम भी होगा.
कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों को 15 नवंबर तक सफलता जरूर प्राप्त होगी. आप कोई नया बिजनेस, नया काम शुरू कर सकते हैं. इस दिवाली से नया जॉब मिलने के योग भी बनते दिख रहे हैं.
शनि देव से जुड़े उपाय
आप अधिक लाभ पाने के लिए कुछ उपाय भी कर सकते हैं. इस समय आप जितना हो सके शनि मंदिर जाकर शनिदेव की पूजा करें. पीपल पेड़ की भी पूजा करें. इससे आपके जीवन में उतनी ही जल्दी चीजें सही और बेहतर होंगी. लोहे की चीजों का दान करें. शिवलिंग पर काला तिल और अपने नहाने के पानी में काले तिल डालकर स्नान करें.
इसे भी पढ़ें: Shani Margi 2024: 139 दिनों बाद कुंभ में मार्गी होंगे शनि, इन 7 राशिवालों का जागेगा सोया भाग्य, धन, नौकरी, यश सब देंगे कर्मफलदाता!
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 16:11 IST