Monday, November 25, 2024
HomeEntertainmentVijay 69 Review: अनुपम खेर की बेहतरीन एक्टिंग वाली, यह कहानी है...

Vijay 69 Review: अनुपम खेर की बेहतरीन एक्टिंग वाली, यह कहानी है इमोशंस से भरी हुई, गलती से से भी ना करे मिस 

Vijay 69 Review: Ott की दुनिया में आए दिन कितनी फिल्में रिलीज होती है, उसी दुनिया में आज Ott की खिड़की से विजय 69 नाम की फिल्म रिलीज हुई है, फिल्म की कहानी 69 साल के विजय मैथ्यू के इर्द-गिर्द घूमती है. विजय पहले नेशनल लेवल के स्विमर रहे हैं और अब अपने पोते को स्विमिंग की कोचिंग देते हैं. फिर उनकी पत्नी की मौत के बाद उनकी लाइफ में ट्विस्ट आता है. 

ट्रायथलॉन का सपना

विजय की जिंदगी में एक नया मोड़ तब आता है जब उनका दोस्त उन्हें बताता है कि उसका 18 साल का पोता आदित्य जायसवाल (मिहिर आहूजा) ट्रायथलॉन में हिस्सा लेने वाला है.  ट्रायथलॉन में 1 किलोमीटर तैरना, 40 किलोमीटर साइकिल चलाना और 10 किलोमीटर दौड़ना होता है. विजय को यह जानकर हैरानी होती है कि वह इस कम्पटीशन को पूरा करके भारत के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन सकते हैं जो ट्रायथलॉन में हिस्सा ले.

Vijay 69 review

क्या होगा सपने का 

अपनी पत्नी के निधन के बाद विजय एक लक्ष्य की तलाश में थे, और ट्रायथलॉन में भाग लेकर वह जीत की राशि को कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए दान करना चाहते हैं. इस सोच के साथ विजय ने अपनी जिंदगी को फिर से संवारना शुरू किया और इस चुनौती को पार करने का फैसला किया. 

क्या है फिल्म की खासियत

फिल्म की खासियत अनुपम खेर की बेहतरीन एक्टिंग, साथ ही फिल्म का हर सीन दिल को छू जाता है और इमोशंस और हास्य से भरपूर है. सपोर्टिंग कास्ट, खासकर चंकी पांडे का प्रदर्शन भी शानदार है. फिल्म की पेसिंग इतनी बढ़िया है कि समय का पता ही नहीं चलता. इस फिल्म की सबसे बड़ी खूबी है कि यह इंस्पिरेशन और मोटिवेशन से भरी हुई है.

कहां देखने विजय 69 

अनुपम खेर की ये फिल्म आज यानी 8 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, अगर आप वीकेंड पर कुछ अच्छा और इमोशनल देखना चाहते है तो ये फिल्म आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है.

Also read:Citadel Honey Bunny Review: वीकेंड पर कुछ नया देखने का सोच रहे है, तो देखने से पहले जानिए कितना है शो की कहानी में दम 



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular