पन्ना रत्न खरीदने से पहले ध्यान रखें यह कम से कम 2 रत्ती का होना चाहिए.पन्ना रत्न को हमेशा सोने या चांदी की अंगूठी में ही धारण करना चाहिए.
Benefits Of Emerald : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई व्यक्ति ग्रह दोष से ग्रसित होता है तो उसे कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे बचाव और राहत के लिए ग्रह से संबंधित रत्न धारण किया जाता है. रत्न शास्त्र में विशेष रूप से 9 रत्नों के बारे उल्लेख मिलता है. इनमें से एक है पन्ना रत्न, जो कि बुध ग्रह से संबंध रखता है. ऐसा कहा जाता है कि यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो आपको पन्ना रत्न धारण करना चाहिए. यह रत्न आपको व्यापार और करियर में तरक्की देता है. लेकिन पन्ना रत्न किसे पहनना चाहिए और किसे नहीं? यह जानना आपके लिए जरूरी है. साथ ही हर रत्न को धारण करने के लिए कुछ नियम भी होते हैं. आइए जानते हैं इस रत्न के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
किसे पहनना चाहिए और किसे नहीं?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना रत्न वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, कुंभ राशि, कन्या और मिथुन लग्न के जातकों के लिए पहनना शुभ माना गया है. यदि आपकी कुंडली में बुध कमजोर है या फिर बुध की महादशा या फिर अंतरदशा का प्रभाव आप पर है तो आपको पन्ना रत्न धारण करना चाहिए.
यह भी पढ़ें – घर या ऑफिस में इस जगह रखें चांदी की मूर्ति, बदल जाएगी आपकी किस्मत, दूर होगा वास्तु दोष!
लेकिन, जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह तीसरे, छठे, आठवें और 12वें भाव में होता है उसे भूलकर भी यह रत्न धारण नहीं करना चाहिए. इससे आपको आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें – रात के समय मंत्र जाप करना चाहिए या नहीं, क्या कहते हैं धार्मिक नियम? जानें मंत्र जाप का सही समय
धारण करने के नियम
– पन्ना रत्न खरीदने से पहले ध्यान रखें यह कम से कम 2 रत्ती का होना चाहिए.
– पन्ना रत्न को हमेशा सोने या चांदी की अंगूठी में ही धारण करना चाहिए.
– इसे पहनने से पहले एक रात के लिए गंगाजल, शहद, मिश्री, और दूध के मिश्रण में डुबाकर रखना चाहिए.
– इस रत्न को हाथ की सबसे छोटी यानी कि कनिष्ठा में धारण करना चाहिए.
– धारण करने से पहले ऊं बुं बुधाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 11:31 IST