Thursday, November 7, 2024
HomeEntertainmentShah Rukh Khan Threat Case: मोहम्मद फैजान के फोन से दी गई...

Shah Rukh Khan Threat Case: मोहम्मद फैजान के फोन से दी गई थी शाहरुख खान को धमकी

Shah Rukh Khan Threat Case: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को फोन पर धमकी देने के मामले एक शख्स का नाम सामने आया है. पुलिस ने मोहम्मद फैजान खान नाम के शख्स को नोटिस जारी किया है. मुंबई पुलिस ने गुरुवार को रायपुर में फैयाज खान से पूछताछ भी की. हालांकि उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस रायपुर पहुंची थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने खान से प्रारंभिक पूछताछ की तथा उसे नोटिस जारी कर बांद्रा पुलिस थाने में हाजिर होने के लिए कहा है.

मोहम्मद फैजान खान का बयान आया सामने

मुंबई पुलिस ने अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में जिस मोहम्मद फैजान खान को नोटिस भेजा है, उसका बयान सामने आया है. फैजान ने मीडिया से बातचीत में कहा, मेरा फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. 5 नवंबर को किसी ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी. मुंबई पुलिस मुझसे पूछताछ करने रायपुर आई. उन्होंने मुझसे 1-2 घंटे पूछताछ की और मेरा बयान लिया और मुझे 14 नवंबर को मुंबई बुलाया.

फैजान खान ने फोन गुम होने की शिकायत दर्ज की थी

रायपुर सीएसपी सिविल लाइंस अजय कुमार ने बताया, आज मुंबई पुलिस पंडरी थाने आई थी जहां उन्होंने बताया कि बांद्रा थाने में अपराध दर्ज हुआ है जहां शाहरुख खान को धमकी दी गई और पैसे मांगे गए. मुंबई पुलिस ने आरोपी को नोटिस दिया. अभी तक उसकी गिरफ्तारी के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. व्यक्ति का नाम मोहम्मद फैजान खान बताया गया है, वह एक वकील है. 5 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में कॉल किया गया था. उसने (फैजान खान) शिकायत की थी कि उसका फोन 2 नवंबर को खो गया था. हम जांच करेंगे और मुंबई पुलिस भी जांच कर रही है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular