Saturday, November 23, 2024
HomeSportsIND vs SA: सूर्यकुमार यादव की नजरें इन रिकॉर्ड्स पर, दक्षिण अफ्रीका...

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की नजरें इन रिकॉर्ड्स पर, दक्षिण अफ्रीका में मचाएंगे धमाल

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड कर सकते हैं. भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपना पहला मुकाबला शुक्रवार 8 नवंबर को खेलना है. चयनकर्ताओं ने टी20 सीरीज के लिए एक युवा टीम भेजी है, जिसमें कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं. सूर्यकुमार को टीम का कप्तान बनाया गया है. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी सूर्या ने ही टीम की कप्तानी की थी और युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. सूर्या के पास इस बार चुनौती बड़ी होगी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था और यह टीम अब उस हार का बदला अपने घर में लेना चाहेगी.

IND vs SA: टी20 में सूर्या के नाम 4 शतक

सूर्यकुमार यादव ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने इस फॉर्मेट में 74 मैच खेले हैं और 169.48 की स्ट्राइक रेट से 2,544 रन बनाए हैं. उनका औसत 42.40 का रहा है. 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सबसे छोटे फॉर्मेट में चार शतक और 21 अर्द्धशतक लगाए हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई की थी, जहां उन्होंने तीन पारियों में 37.33 की औसत से 112 रन बनाए थे.

ICC Test Ranking: ऋषभ की छलांग लेकिन कोहली धड़ाम, ताजा रैंकिंग का नया हिसाब

Glenn Maxwell: मुझे रिटेन क्यों नहीं किया? मैक्सवेल के सवाल पर आरसीबी ने दिया जवाब

IND vs SA: मिलर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं सूर्या

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में सूर्यकुमार इस टीम के खिलाफ सबसे अधिक टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें पूरे सीरीज में 107 रन बनाने होंगे. अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूर्या ने 7 टी20I मैचों में 175.63 की स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए हैं. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 20 ओवर के प्रारूप में एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक रन डेविड मिलर ने बनाए हैं. मिलर 21 मैचों में 156.94 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाकर टॉप पर हैं.

Ind vs sa: सूर्यकुमार यादव की नजरें इन रिकॉर्ड्स पर, दक्षिण अफ्रीका में मचाएंगे धमाल 2

IND vs SA: इस मामले में बन सकते हैं नंबर वन

मिलर के रिकॉर्ड के अलावा सूर्या के पास टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज 150 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका भी होगा. 74 टी20I मैचों और 71 पारियों में सूर्यकुमार ने 144 छक्के लगाए हैं. यह उपलब्धि हासिल करने के लिए उन्हें चार मैचों की टी20I सीरीज में 6 छक्के लगाने की जरूरत है. टी20 में सबसे ज्यादा 206 छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. दूसरे नंबर पर 173 छक्के के साथ मार्टिन गुप्तिल हैं. सूर्या तीसरे नंबर पर हैं.

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular