आप चांदी का मोर घर और ऑफिस दोनों ही जगह रख सकते हैं.आपका व्यापार नुकसान में है तो दुकान या दफ्तर में चांदी का मोर रखें.
Vastu Tips For Silver Peacock Idol : हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का अत्यधिक महत्व बताया गया है और इस शास्त्र में जीवन को सुखमय बनाने के तमाम उपायों का उल्लेख है. घर बनाने से लेकर उसमें रखी जाने वाली चीजों तक की जानकारी वास्तु शास्त्र में निहित है. इसके अनुसार कुछ ऐसी मूर्तियों को आपको घर में रखना चाहिए, जो आपकी किस्मत को बदल सकती हैं. यहां हम बात कर रहे हैं चांदी से बना मोर के बारे में, जिसे घर या ऑफिस में रखने से सकारात्मकता आती है और आसपास के वातावरण में सुख-शांति बनी रहती है. इसके अलावा इसका शुभ प्रभाव आपके वैवाहिक जीवन पर भी देखने को मिलता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से चांदी का मोर कहां रखना चाहिए और इसके क्या फायदे हैं.
चांदी का मोर कहां रखें?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आप चांदी का मोर घर और ऑफिस दोनों ही जगह रख सकते हैं. यदि आपका व्यापार नुकसान में है तो दुकान या दफ्तर में चांदी का मोर रखें. आपको यह प्रतिमा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखनी होगी. इसके अलावा आप इसे तिजोरी में भी रख सकते हैं. वहीं घर में आप इसे ड्राइंग रूम में रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें – क्या है वैजयंती माला, लड्डू गोपाल को पहनाने के हैं अनेक फायदे, हैरान कर देंगे इसके परिणाम!
वास्तु दोष दूर होता है
यदि आप अपने घर में नाचती हुई अवस्था में चांदी से बने मोर रखते हैं तो यह काफी शुभ फल प्रदान करता है. इससे आपको धन संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलती है और साथ ही धन आकर्षित होने के साथ धन लाभ के योग बनते हैं. इसके अलावा वास्तु दोष भी यह मूर्ति दूर करती है.
यह भी पढ़ें – डिप्रेशन से जूझ रहे हैं आप? कुछ आदतें बना सकती हैं आपको अवसाद ग्रस्त, राशि के अनुसार अपनाएं इसके सरल उपाय
दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि किसी के भी विवाह में बाधाएं आ रही हैं तो आप चांदी का मोर अपने घर में रखें. इससे आपकी विवाह संबंधी परेशानियां दूर होंगी. साथ ही यदि आपका विवाह हो चुका है और दांपत्य जीवन में परेशानी आ रही है तो यह चांदी की मूर्ति इस समस्या को भी दूर करेगी. इससे आपके दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 12:12 IST