Friday, November 22, 2024
HomeReligionकिन देवी-देवताओं को अन्न चढ़ाना है सही? क्या होते हैं इसके लाभ?...

किन देवी-देवताओं को अन्न चढ़ाना है सही? क्या होते हैं इसके लाभ? ज्योतिषाचार्य से जानें

हाइलाइट्स

माता अन्नपूर्णा को अन्न की देवी माना जाता है.इसलिए देवी को अनाज चढ़ाना बेहद ही शुभ माना जाता है.

Donate Grain To These Devi-Devta : हिन्दू धर्म में अनाज को सिर्फ भोजन का स्त्रोत नहीं माना जाता, बल्कि इसे पवित्र और पूजनीय माना गया है, इसलिए जब भी हम अन्न को ग्रहण करते हैं तो उससे पहले हाथ जोड़कर प्रभु का धन्यवाद करते हैं. वहीं देवी-देवताओं को भोग लगाने के लिए भी अन्न का उपयोग किया जाता है. इसे समृद्धि का प्रतीक भी माना गया है. ऐसे में जब आप अन्न दान करते हैं तो आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहती. लेकिन अन्न को किन देवी या देवता को चढ़ाना चाहिए और किस तरह? इन सब की जानकारी आपको दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

मां अन्नपूर्णा
आपको बता दें माता अन्नपूर्णा को अन्न की देवी माना जाता है, इसलिए देवी को अनाज चढ़ाना बेहद ही शुभ माना जाता है. यही कारण है कि कई किसान जब फसल आती है तो इसे अन्नपूर्णा माता के चरणों में चढ़ाते हैं. गेहूं को समृद्धि का प्रतीक माना गया है और ऐसा माना जाता है कि अन्नपूर्णा माता को गेहूं चढ़ाने से सुख-समृद्धि आती है.

यह भी पढ़ें – दिव्य कन्या थी भगवान राम के भाई शत्रुघ्न की पत्नी श्रुतकीर्ति, यहां जानें किसका किसका अवतार थीं वे, क्या कहते है धार्मिक ग्रंथ?

भगवान शिव
देवों के देव महादेव को भी अन्न चढ़ाने से अनगिनत लाभ मिलते हैं. आप शिवालय में शिवलिंग पर अनाज या गेहूं चढ़ा सकते हैं. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको रोगों से मुक्ति मिलती है और आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहता है. ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव को अन्न चढ़ाने से पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-शांति आती है.

यह भी पढ़ें – सिंदूर का फैलना या मरा चूहा दिखना, जिंदगी में होने वाली ये छोटी-छोटी घटनाएं देती हैं अशुभ संकेत, बुरे प्रभावों से पहले करें ये उपाय

भगवान विष्णु
जगत के पालनहार कहे जाने वाले भगवान विष्णु को अन्न चढ़ाने का विशेष महत्व बताया गया है. इस ऐसा कहा जाता है कि गेहूं माता लक्ष्मी से जुड़ा है, इसलिए जब आप विष्णु जी को गेहूं चढ़ाते हैं तो इससे आप पर श्रीहरि के साथ माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है, जिससे आपके घर में सुख-शांति तो आती ही है साथ ही आर्थिक स्थिति भी ठीक होती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular