Wednesday, November 6, 2024
HomeReligionPanchang: छठ पूजा का तीसरा दिन, रवि योग में संध्या अर्घ्य, देखें...

Panchang: छठ पूजा का तीसरा दिन, रवि योग में संध्या अर्घ्य, देखें मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल

आज का पंचांग, 7 नवंबर 2024: छठ पूजा का तीसरा दिन गुरुवार को है. इस दिन छठ पूजा का संध्या अर्घ्य है. संध्या अर्घ्य के समय में रवि योग बना रहेगा. उस दिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि, पूर्वाषाढा नक्षत्र, धृति योग, कौलव करण, दक्षिण का दिशाशूल और धनु राशि का चंद्रमा है. छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती पूरे समय निर्जला व्रत रखते हैं. शाम के समय में जब सूर्य देव अस्त हो रहे होते हैं तो उस वक्त उनको अर्घ्य देते हैं और छठी मैया की पूजा करते हैं. इसे छठ पूजा का संध्या अर्घ्य कहा जाता है. व्रती जल में खड़े होकर सूर्य देव को जल अर्पित करते हैं. इस दौरान बांस के सूप में प्रसाद, फल आदि रखकर अर्घ्य देते हैं. इस दिन रवि योग 11:47 ए एम से बन रहा है, जो पूरे दिन रहेगा. रवि योग में भगवान सूर्य का प्रभाव अधिक होता है, जिससे सभी प्रकार के दोष दूर होते हैं.

छठ पूजा के तीसरे दिन गुरुवार व्रत भी है. इस दिन भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति की पूजा करते हैं. भगवान विष्णु की पूजा में पीले फूल, हल्दी, पीले अक्षत्, पंचामृत, तुलसी के पत्ते, गुड़, चने की दाल आदि शामिल करते हैं. पूजा के दौरान विष्णु सहस्रनाम, विष्णु चालीसा, गुरुवार व्रत कथा सुनते हैं. बृहस्पति चालीसा का पाठ कर सकते हैं और गुरु के बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं. अंत में केले के पौधे की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि केले के पौधे में भगवान विष्णु का वास होता है. गुरुवार के दिन केला, पीले कपड़े, हल्दी, गुड़, घी, चने की दाल, सोना, पीतल के बर्तन आदि का दान करना चाहिए. इस उपाय से कुंडली का गुरु दोष मिट जाता है. ​जल्द विवाह के योग बनते हैं. पंचांग से जानते हैं छठ पूजा संध्या अर्घ्य के शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, रवि योग, दिशाशूल, राहुकाल आदि.

यह भी पढ़ें: देवउठनी एकादशी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानें नवंबर-दिसंबर के विवाह मुहूर्त, देखें तारीखें

आज का पंचांग, 7 नवंबर 2024
आज की तिथि- षष्ठी – 12:34 ए एम, 8 नवम्बर तक, फिर सप्तमी
आज का नक्षत्र- पूर्वाषाढा – 11:47 ए एम तक, उसके बाद उत्तराषाढा
आज का करण- कौलव – 12:41 पी एम तक, तैतिल – 12:34 ए एम, 8 नवम्बर तक, उसके बाद गर
आज का योग- धृति – 09:52 ए एम तक, उसके बाद शूल
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- धनु – 05:54 पी एम तक, फिर मकर

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:38 ए एम
सूर्यास्त- 05:32 पी एम
चन्द्रोदय- 11:51 ए एम
चन्द्रास्त- 10:09 पी एम

छठ पूजा 2024 संध्या अर्घ्य समय, मुहूर्त, योग
छठ पूजा का संध्या अर्घ्य मुहूर्त: 05:32 पी एम परए
ब्रह्म मुहूर्त: 04:53 ए एम से 05:45 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:26 पी एम
रवि योग: 11:47 ए एम से 8 नवंबर को 06:38 ए एम तक

यह भी पढ़ें: कब है तुलसी विवाह, 12 या 13 नवंबर? दूर करें कन्फ्यूजन, जानें तुलसी से शालिग्राम के विवाह का मुहूर्त

अशुभ समय
राहुकाल- 01:26 पी एम से 02:48 पी एम
गुलिक काल- 09:21 ए एम से 10:43 ए एम
यमगण्ड- 06:38 ए एम से 07:59 ए एम
दुर्मुहूर्त- 10:16 ए एम से 10:59 ए एम, 02:37 पी एम से 03:21 पी एम
दिशाशूल- दक्षिण

रुद्राभिषेक के लिए शिववास
नन्दी पर – 12:34 ए एम, 8 नवम्बर तक, उसके बाद भोजन में.

Tags: Chhath Puja, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular