Wednesday, November 6, 2024
HomeBusinessStock Market: शानदार ओपनिंग! सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का माहौल

Stock Market: शानदार ओपनिंग! सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का माहौल

Stock Market: बाजार ने आज मजबूत शुरुआत की है, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिकी चुनाव परिणामों से पहले यूएस फ्यूचर्स में लगभग 0.75% की उछाल दर्ज की गई. कल डाओ 430 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, जिससे ग्लोबल संकेत बाजार के लिए सकारात्मक दिख रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी भी 0.25% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, और एशिया में निक्केई में 1% की तेजी नजर आई.

आज टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज के तिमाही नतीजे घोषित होंगे

आज 6 नवंबर को टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, और अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज सहित कई प्रमुख कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी. इनके साथ आधार हाउसिंग फाइनेंस, जिंदल स्टील एंड पावर, ब्लू स्टार, चंबल फर्टिलाइजर्स, डेल्टा कॉर्प, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, गंधार ऑयल रिफाइनरी, जीई पावर इंडिया, गुजरात पिपावाव पोर्ट, ग्रैन्यूल्स इंडिया, गुजरात गैस, जेबी केमिकल्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट, राइट्स, सोनाटा सॉफ्टवेयर, टीमलीज सर्विसेज, थंगमायिल ज्वैलरी, और ट्राइडेंट भी आज अपने वित्तीय परिणाम पेश करेंगे.

बाजार में तेजी का लाभ उठाकर लार्ज कैप शेयरों में करें निवेश: डॉ. वी. के. विजयकुमार

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी. के. विजयकुमार ने सलाह दी कि निवेशक मौजूदा तेजी का फायदा उठाकर महंगे मिड और स्मॉलकैप से निकलकर सुरक्षित लार्जकैप शेयरों में शिफ्ट कर सकते हैं. उनका मानना है कि अमेरिकी चुनावों के आसपास की हलचल थोड़े समय के लिए रहेगी, इसके बाद बाजार की दिशा आर्थिक बुनियादी कारकों द्वारा तय की जाएगी.

Also Read: RBI: अगर अब भी आपके पास हैं 2000 रुपये के नोट, तो जान लें RBI का नया अपडेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular