Friday, November 22, 2024
HomeSportsAus vs Pak: वीडियो देखेंः बाज की तरह झपट्टा मारकर इरफान ने...

Aus vs Pak: वीडियो देखेंः बाज की तरह झपट्टा मारकर इरफान ने बाउंड्री के बाहर से खींची गेंद, देखते रह गए कंगारू

Aus vs Pak: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान पैट कमिंस के साथ कामरान गुलाम का चिट चैट हुआ, लेकिन पाकिस्तान के मोहम्मद इरफान ने भी क्या लाजवाब कैच पकड़ा. सीमा रेखा के पार उड़ते हुए, ऐसी लंबी छलांग लगाई कि गेंद को वापस खींच लाए. 

दरअसल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे मैच के दौरान जॉश इंगलिश ने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर डीप मिड विकेट पर एक ऊंचा शॉट मारा. गेंद ने सीमा रेखा का रास्ता तय कर ही लिया था कि लंबी कद काठी के इरफान खान ने ऐसी डाइव मारी कि जैसे गेंद को काल के मुख से वापस ले आए. इरफान ने अपने दाईं ओर छलांग मार कर गेंद को सीमा रेखा पार से वापस ले आए. हालांकि रीप्ले देखने पर पता चला कि उनका पैर बाउंड्री रोप पर चला गया था, इसलिए अंपायर ने उसे छक्का करार दिया. मामला इतने पर ही खत्म नहीं हुआ. अगली ही गेंद पर शाहीन और इरफान को फिर मौका मिला और जॉश की गेंद फिर हवा में लहराई. लेकिन इस बार इरफान ने  कोई गलती नहीं की. क्रिकेट.कॉम.एयू ने अपने ट्विटर (एक्स) पर इसे शेयर किया है, आप भी देख सकते हैं ये रोमांचकारी क्षण.

इस मैच में पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 203 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज कप्तान रिजवान रहे, उन्होंने 44 रन बनाए. इस मैच में ही अपना डेब्यू करने वाले 21 वर्षीय इरफान ने भी 22 रन बनाए. लेकिन पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर इतने रन नहीं थे, कि वो अपना मैच कंगारुओं से बचा पाता. ऑस्ट्रेलिया ने जॉश इंगलिश की 49 और कप्तान पैट कमिंस की 32 रनों की पारी की बदौलत 33 ओवर में 8 विकेट खोकर 204 रन बनाकर मैच जीत लिया.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular