Sharda Sinha Net Worth: दिग्गज लोक गायिका शारदा सिन्हा कैंसर से जूझ रही थीं और आज उनका निधन हो गया. सिंगर नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में एडमिट थी और 4 नवंबर को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने बीते दिन ये जानकारी फैंस संग शेयर किया था. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के हेल्थ को लेकर उनके बेटे से फोन पर बात की थी. वहीं, इस बीच सिंगर से जुड़ी कई खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. आपको उनके नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.
शारदा सिन्हा का नेट वर्थ
पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा के जल्द ठीक होने के लिए फैंस प्रार्थना कर रहे थे. हालांकि अब वह हमारे बीच नहीं रहीं. वहीं, अगर उनके नेट वर्थ की बात करें तो इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है. हालांकि कई सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगर की नेट वर्थ करीब 16 से 42 करोड़ के बीच है. वहीं, अगर उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके पति का नाम ब्रज किशोर था, जिनका निधन हो चुका है. उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम- वंदना और बेटा अंशुमान सिन्हा है.
शारदा सिन्हा ने कई भाषाओं में गाए गाने
शारदा सिन्हा के छठ गीत लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. बिहार कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा ने मैथिली और भोजपुरी समेत कई भाषाओं के गानों को अपनी आवाज दी. इसके अलावा सिंगर ने बॉलीवुड फिल्मों ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ में भी गाना गाया था. वहीं, 30 अक्टूबर को उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने उनका छठ पूजा का सॉन्ग का ऑडियो जारी किया था. ये सॉन्ग को लोगों ने काफी पसंद किया और इसपर खूब सारा प्यार लुटाया.
Also Read– Sharda Sinha की बेटी को देखा है आपने? छठ गीत से जुड़ा ये वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.