Friday, November 22, 2024
HomeSportsIND vs NZ: "जब ऋषभ पंत क्रीज पर होते हैं, तो हर...

IND vs NZ: “जब ऋषभ पंत क्रीज पर होते हैं, तो हर कोई डर जाता है”, एजाज पटेल का खुलासा

IND vs NZ: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम पहली बार भारत में सीरीज जीतने में कामयाब हुई है, वह भी क्लीन स्वीप के साथ. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने निडर प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे और अंतिम टेस्ट में भी पंत ने अकेले बहादूरी दिखाई. जहां अधिकांश भारतीय बल्लेबाज स्पिन के आगे बेबस नजर आए, वहीं पंत ने खुलकर शॉट खेले. पंत ने न्यूजीलैंड के सबसे सफल स्पिनर एजाज पटेल (Azaz Patel) को भी नहीं बख्शा. तीसरे मैच में पंत के विवादास्पद आउट होने के कारण भारत की जीत की दौड़ सिर्फ 25 रन से कम रह गई. एजाज ने सीरीज के बाद पंत की जमकर तारीफ की.

IND vs NZ: एजाज ने पटेल की जमकर की तारीफ

एनडीटीवी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने स्वीकार किया कि जब तक पंत क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब तक मेहमान टीम के दिलों में डर था. यह पूछे जाने पर कि क्या ऋषभ पंत के वानखेड़े में तीसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाने पर न्यूजीलैंड की टीम डर गई थी. स्पिनर एजाज पटेल ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की बड़ी तारीफ की. पटेल ने कहा, “जब ऋषभ पंत क्रीज पर होते हैं, तो हर कोई डर जाता है.” पटेल से यह भी पूछा गया कि क्या कीवी टीम ने सीरीज में कुछ भारतीय बल्लेबाजों को निशाना बनाने की योजना बनाई है. तब उन्होंने बताया कि इस सूची में सबसे ऊपर का नाम पंत का था.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का ऐसा ऐलान, सकते में भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस

HBD Virat Kohli: ‘दुनिया आपकी वापसी का इंतजार कर रही है’ युवराज ने किंग कोहली को दी जन्मदिन की बधाई

IND vs NZ: एजाज ने सीरीज में चटकाए 15 विकेट

सीरीज में 15 विकेट लेने वाले पटेल ने कहा, “हमने इस सीरीज में सबसे ज्यादा ऋषभ पंत को निशाना बनाया. मैदान पर रहते हुए वह डरता नहीं है. वह अपना खेल खेलता है, चाहे कुछ भी हो. उसकी एक ही सोंच है कि जब तक आप क्रीज पर हैं, तब तक आप वही करते हैं जो आप करना चाहते हैं, अगर आप आउट हो जाते हैं, तो कोई समस्या नहीं है.” मुंबई में जन्मे पटेल से भारत के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में भी पूछा गया, जहां दोनों टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आमने-सामनें होंगी. पटेल ने कहा कि भारत के पास दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उन्हें ऑस्ट्रेलिया में सफल होने के लिए बस खुद पर विश्वास करने की जरूरत है.

IND vs NZ: Rishabh Pant plays a shot

IND vs NZ: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत दिखाएगा दम

पटेल ने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया में स्थितियां अलग होंगी. अगर आप यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में ले जाएंगे तो कोई फायदा नहीं होगा. आपको नई मानसिकता के साथ शुरुआत करनी होगी. आपके पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिनमें से कुछ ऑस्ट्रेलिया में भी खेल चुके हैं. दबाव तो होगा लेकिन हार-जीत तो खेल का हिस्सा है.” उन्होंने जोर देकर कहा, “महत्वपूर्ण बात यह है कि विश्वास और भरोसे को जीवित रखा जाए. आपको आगे क्या होने वाला है, इस पर ध्यान केंद्रित करना सीखना होगा और जो हो चुका है, उसे भूलकर आगे बढ़ना होगा.”



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular