Friday, November 22, 2024
HomeBusinessRBI: 2000 रुपये के नोटों की वापसी पर RBI का अपडेट, जानें...

RBI: 2000 रुपये के नोटों की वापसी पर RBI का अपडेट, जानें आप कैसे कर सकते हैं वापस

RBI ( भारतीय रिजर्व बैंक) ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के बैंक नोट को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी. आरबीआई के अनुसार, 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने के समय कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के बैंक नोट प्रचलन में थे. 31 अक्टूबर, 2024 को कारोबार बंद होने पर, प्रचलन में शामिल नोटों का मूल्य घटकर 6,970 करोड़ रुपये रह गया.

बयान में कहा गया, “इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक प्रचलन में रहे 2000 रुपये के 98.04 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं.” इन नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी. यह सुविधा अब भी आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है.

Also Read: Digital Payment: आरबीआई के इस आदेश के बाद खटाखट डिजिटल पेमेंट करेंगे दिव्यांग

2000 रुपये के नोट कैसे जमा करें

यदि आपके पास अभी भी कोई 2000 रुपये का नोट है, तो आप उसे जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको आरबीआई के ऑफिस जाना होगा. पूरे देश में आरबीआई के 19 ऑफिस हैं, जहां आप किसी भी कार्यालय में जाकर 2000 रुपये का नोट जमा कर सकते हैं. इसके अलावा, आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं.

Also Read: RBI Officers Recruitment 2024: रिजर्व बैंक में निकली वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular