Friday, November 22, 2024
HomeSportsAus vs Pak: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने केवल चिढ़ाया था, पैट कमिंस ने...

Aus vs Pak: पाकिस्तानी क्रिकेटर ने केवल चिढ़ाया था, पैट कमिंस ने तो जबड़े से छीन ली जीत

Aus vs Pak: कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बड़ा कांटेदार रहा. कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान को पहला झटका 3 रन के स्कोर पर ही लग गया, जब मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc) की गेंद पर एस अयूब क्लीन बोल्ड हो गए. पाकिस्तान के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. कप्तान और विकेटकीपर मोहम्द रिजवान ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 3 विकेट लिए. पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 203 रन बनाए.

इस मैच में एक मजेदार वाकया हुआ जब कामरान गुलाम ने बैटिंग करते समय 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर कमिंस को चिढ़ाने की कोशिश की. उनकी इस गुस्ताखी पर कमिंस केवल मुस्कुराए. लेकिन अगली ही गेंद पर ऐसी सजा दी कि, कामरान गुलाम भी क्या याद रखेंगे. पैट कमिंस ने अगली गेंद पर ऐसी बाउंसर फेंकी कि कामरान से वह न तो खेलते बनी और न छोड़ते. कामरान गुलाम सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. 

पैट कमिंस का कप्तानी पारी

204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को भी पहला झटका जल्द ही लग गया. सिर्फ 1 रन बनाकर मैट शॉर्ट आउट हो गए. दूसरा झटका भी 28 रन के स्कोर पर ही लग गया. तीसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और जॉश इंगलिस ने जरूर 85 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने का प्रयास किया. लेकिन 113 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी भी संकट में आ गई. 155 के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर गए. लेकिन उसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला. उन्होंने विकेट पर अपना खूंटा ही गाड़ दिया और एक-एक कर सभी पाकिस्तानी गेदबाजों की थम कर खबर ली. कमिंस ने 31 गेंद पर 32 रन बनाए. रन की संख्या भले ही ज्यादा न दिख रही हो पर उनका क्रीज पर होना ही जीत की गारंटी बन गया. सीन एबॉट और मिचेल स्टार्क के साथ साझेदारी करते हुए पैट कमिंस ने कंगारुओं को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में ही 8 विकेट खोकर 204 रन बनाकर मैच जीता. पाकिस्तान की तरफ से हैरिस राउफ खासे महंगे रहे, उन्होंने 9 ओवर में 67 रन लुटाए और 3 विकेट निकाले. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मुकाबला 8 नवंबर को एडिलेड ओवल में होगा.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular