Friday, November 22, 2024
HomeBusinessCredit Card: SBI और ICICI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, बैंक ने...

Credit Card: SBI और ICICI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, बैंक ने बदले कई नियम

Credit Card: यदि आप SBI और ICICI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो बैंक द्वारा किए गए हालिया बदलाव आपके खर्चों को प्रभावित कर सकते हैं. इन परिवर्तनों में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, बीमा, लेट पेमेंट चार्ज, और रिवॉर्ड्स पर महत्वपूर्ण संशोधन शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि इन नए नियमों का आपकी जेब पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% का अतिरिक्त शुल्क

अब एसबीआई क्रेडिट कार्ड से बिजली, पानी, गैस जैसे यूटिलिटी बिलों का भुगतान करने पर 1% सरचार्ज लगेगा. यह अतिरिक्त शुल्क केवल तब लागू होगा जब एक बिलिंग साइकिल में कुल भुगतान राशि 50,000 रुपये से अधिक हो. यदि बिल की राशि 50,000 रुपये से कम है, तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा.

Also Read: Share Market Crash: बाजार में हाहाकार, 1400 अंकों की गिरावट ने निवेशकों की उम्मीदों को दिया झटका

सरकारी लेनदेन पर रिवॉर्ड बंद

अब एसबीआई कार्ड से किए गए सरकारी लेनदेन पर कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. इस निर्णय से सरकारी भुगतान जैसे टैक्स या अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं को कम रिवॉर्ड मिलेगा, जो उनकी बचत पर प्रभाव डाल सकता है.

ईंधन सरचार्ज में छूट पर बदलाव

अगर किसी ग्राहक का ईंधन खर्च प्रति माह 1,00,000 रुपये से अधिक है, तो उसे सरचार्ज में छूट नहीं मिलेगी. इससे उच्च ईंधन खर्च करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ सकता है.

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव किए हैं, जो 15 नवंबर 2024 से लागू होंगे. बैंक ने एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, बीमा लाभ, और लेट पेमेंट फाइन पर कटौती की है. साथ ही, सरकारी ट्रांजैक्शन पर अब कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा और ईंधन खर्च की सीमा 1,00,000 रुपये प्रति माह से अधिक होने पर सरचार्ज माफी समाप्त हो जाएगी.

इन परिवर्तनों का उद्देश्य बैंक की लाभ योजनाओं को संतुलित करना है, लेकिन यह क्रेडिट कार्ड धारकों के खर्चों और रिवॉर्ड अर्जन पर असर डाल सकता है.

Also Read: Bullet Train: अब बुलेट ट्रेन के सफर का सपना होगा साकार,गुजरात में 12 पुलों का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular