Surya Gochar 2024 in Scorpio, Rashifal Effect: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का गोचर अनुकूल माना जाता है.सूर्य जब कुंडली में अनुकुल होते है ,वयोक्ति के जीवन में सभी तरह के सुख की प्राप्ति होता है.नव ग्रह में सूर्य को पिता का कारक ग्रह माना जाता है.सूर्य का राशि परिवर्तन एक खगोलीय परिवर्तन होता है ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का गोचर बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.जिनके कुंडली में सूर्य कमजोर है उन्हें कई तरह से परेशानी होती है,उनका बौधिक क्षमता कमजोर होता है.स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है कार्य करने में मन नहीं लगेगा सूर्य पुरुष ग्रह है सूर्य जन्म कुंडली में अनुकूल हो राजनितिक स्तर पर लाभ होता है,राजकीय कार्य में सहयोग मिलेगा.नौकरी ठीक चलती है, अधिकारी का मान सम्मान मिलता है,साथ ही नौकरी मे पद प्रतिष्ठा का लाभ होता है.सूर्य सिंह राशि के स्वामी है इनका पसंदीदा रंग लाल है अपने गुरुत्वाकर्षण शक्ति से सभी आठों ग्रह को अपनी तरफ खींच के रहते है.सूर्य एक राशि में 30 दिन तक रहते है.
सूर्य कब करेंगे गोचर ?
16 नवंबर 2024 दिन शनिवार सुबह 07:16 मिनट पर तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे.
सूर्य के गोचर से मेष से लेकर मीन राशि वाले के लिए कैसा रहने वाला है
मेष
मेष राशि वाले को सूर्य पंचम भाव के स्वामी है आपके आठवें भाव में गोचर करेगें जिसे मेष राशि वाले को कार्य क्षेत्र में मन नहीं लगेगा.अधिकारी के साथ अनबन बनेगा.जल्दबाजी में कार्य नहीं करे.व्योपार में निवेश नहीं करेंनुकसान हो सकता है.
Vinayak Chaturthi 2024: इस दिन है विनायक चतुर्थी, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और ज्योतिषीय संयोग
वृष
वृष राशि वाले को सूर्य चौथे भाव के स्वामी है,आपके सातवे भाव में सूर्य गोचर कर रहे है.पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा.करियर में लाभ होगा, सहपाठी का सहयोग मिलेगा,प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा.व्योपारी के लिए बहुत ही अनुकुल रहने वाला है.
मिथुन
मिथुन राशि वाले को सूर्य तीसरे भाव के स्वामी है आपके छठे भाव में गोचर कर रहे है करियर में अच्छा लाभ मिलेगा. समाज में आपका मान सम्मान मिलेगा,भाई बहन का सहयोग मिलेगा.आपका ईमानदारी आपका परिचय रहेगा,स्वास्थ्य ठीक नही रहेगा.
कर्क
कर्क राशि को सूर्य दुसरे भाव के स्वामी है आपके पांचवे भाव में गोचर कर रहे है जिसे आपको परिवार के सदस्यो के साथ मिलजुलकर रहे. शेयर बाजार में निवेश किए है लाभ होगा. खर्च बढ़ जायेगा.स्वास्थ्य पर ध्यान दे
सिंह
सिंह राशि को सूर्य पहला भाव के स्वामी है आपके चौथे भाव में गोचर कर रहे है.पारिवारिक जीवन मिलाजुला रहेगा. करियर में उन्नति होगा, नए नौकरी के योग बन रहे है.आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा प्रेम सम्बन्ध मजबूत होगा, वैवाहिक जीवन में अनुकुल रहेगा दोनो प्रसन्न रहेगें.
कन्या
कन्या राशि वाले को सूर्य द्वादश भाव के स्वामी है आपके तीसरे भाव में गोचर कर रहे है जिसे पारिवारिक जीवन में असमंजस की स्थति बनेगी.परिवार में मतभेद बन सकता है.करियर मिला -जुला रहने वाला है अधिकारी के बात को अवहेलना नहीं करे, नुकसान हो सकता है.
तुला
तुला राशि वाले को सूर्य एकादश भाव के स्वामी होकर आपके दुसरे भाव में गोचर कर रहे है जिसे आपको अच्छा लाभ मिलेगा पारिवारिक जीवन मिला जुला रहेगा.व्योपार में उन्नति होगा,जो लोग ट्रेडिंग सम्बंधित व्योपार किए है उनको लाभ होगा.धन का अच्छा लाभ होगा.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वाले को सूर्य दशम भाव के स्वामी होते है आपके पहले भाव में गोचर कर रहे है,पारिवारिक में शांति बनेगी,परिवार के सदस्यो के साथ मिलजुलकर रहे.धन का अच्छा लाभ होगा, पुराना कार्य में रुकावट बना हुआ था वह फिर से आरम्भ होगा.आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा.
धनु
धनु राशि वाले को सूर्य नवम भाव के स्वामी होते है आपके द्वादश भाव में गोचर कर रहे है जिसे आपको यह गोचर मिला -जुला रहेगा.पिता के साथ व्योपार किए है उसमे लाभ होगा. व्यापार में उथल -पुथल मच जाएगी,शत्रु परेशान करेगें. स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा, स्वास्थ्य में लापरवाही नहीं करे.
मकर
मकर राशि वाले को सूर्य आठवें भाव के स्वामी होते है आपके एकादश भाव में गोचर कर रहे है जिसे आपको अच्छा लाभ होने वाला है पारिवारिक जीवन में अनबन बना हुआ था वह दूर होगा,पैतृक संपत्ति या रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. नौकरी में सावधान रहे, व्यापार में लाभ होगा.
कुम्भ
कुम्भ राशि वाले को सूर्य सातवे भाव के स्वामी होते है आपके दशम भाव में गोचर कर रहे है इस समय आपके लिए उत्तम रहेगा .नौकरी करने वाले को पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा.सूर्य आपको अच्छा धन का लाभ देंगे, व्यापार में लाभ होगा दोस्त का सहयोग नहीं मिलेगा.
मीन
मीन राशि वाले को सूर्य छठे भाव के स्वामी होते है,आपके नवम भाव में गोचर कर रहे है जिसे आपका भाग्य का साथ मिलेगा.व्योपार को लेकर यात्रा करना पड़ सकता है.खर्च पर नियंत्रण करें. समय के साथ चले सभी कार्य पूर्ण होगा. परिवार में मांगलिक कार्य होंगे.