Friday, November 22, 2024
HomeEntertainmentBhool Bhulaiyaa 3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी का खुलासा, किसने बनाई 'वेलकम'...

Bhool Bhulaiyaa 3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी का खुलासा, किसने बनाई ‘वेलकम’ वाले मजनू भाई की घोड़े की पेंटिंग, जानकर चौंक जाएंगे

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है. फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज सातवें आसमान पर है. उनकी एक्साइटमेंट को देखते हुए फिल्म के एक्स्ट्रा नाइट शो किए गए हैं. इसी बीच फैंस के मन में फिल्म को देखने के बाद एक सवाल खटक रहा था आखिर वेलकम वाले मजनू भाई की पेंटिंग भूल भुलैया 3 में क्या कर रही है. इसपर फाइनली निर्देशक अनीस बज्मी ने खुलासा कर दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इस पेंटिंग को किसने बनाया है.

भूल भुलैया 3 में मजनू भाई की पेंटिंग

भूल भुलैया 3 का जब ट्रेलर आया था उसमें हमने देखा था कि अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम में मजनू भाई ने जिस पेंटिंग को बनाई है, उसी पेंटिंग को रूह बाबा शापित कहते हुए नजर आते हैं. इस बार बात करते हुए निर्देशक ने बताया कि कैसे फिल्म में उन्हें इस पेंटिंग का ख्याल आया. निर्देशक अनीस बज्मी ने कहा, “जिसे रूह बाबा दुर्लभ वस्तुओं को इकट्ठा करते हैं और दावा करते हैं कि वे शापित हैं. जब मेरी टीम अनोखे प्रॉप्स की तलाश कर रही थी, तो मैंने उस पेंटिंग का इस्तेमाल करने का आईडिया दिया क्योंकि यह मेरे लिए एक खास जगह रखती है.” उन्होंने आगे कहा, ‘वेलकम में मेरा सबसे पसंदीदा दृश्य पेंटिंग सीक्वेंस है. यह फिल्म का एक यादगार हिस्सा है, और मुझे यह इसलिए भी ज़्यादा पसंद है क्योंकि मैंने इसे खुद पेंट किया है.’

किसने बनी वेलकम के मजनू भाई की पेंटिंग?

अनीस बज्मी ने ‘वेलकम’ के मजनू भाई के पेंटिंग के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म में मजनू भाई को एक “महान चित्रकार” के रूप में पेश किया गया है, जो अपनी लाइव कला के लिए जाने जाते हैं. फिल्म के लिए उनकी प्रोडक्शन टीम ने कई पेंटिंग लाई, जो मजनू भाई के व्यक्तित्व को हास्यपूर्ण तरीके से बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर सके. लेकिन वह पेंटिंग काफी अच्छी थीं. और मजनू भाई का किरदार इतनी अच्छी पेंटिंग नहीं बन सकता था. इसी वजह से फिल्म के लिए पेंटिंग उन्होंने खुद तैयार की. उन्होंने कहा, “मैंने कहा, मजनू भाई इतनी अच्छी कलाकृतियां नहीं बना सकते. चूंकि मेरे पास समय था, इसलिए मैंने खुद ही इसे बनाने का प्रयास करने का फैसला किया.”

Also Read: Box Office Report: इंटरनेशनल मार्केट में सिंघमअगेन पर भारी पड़ी कार्तिक-विद्या और माधुरी की तिकड़ी, जानें कितना रहा ओवरसीज से कलैक्शन



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular