Friday, November 22, 2024
HomeHealthFour Vaccines for Women : कौन सी चार वैक्सीन होती है महिलाओं...

Four Vaccines for Women : कौन सी चार वैक्सीन होती है महिलाओं के लिए जरूरी? जानिए

Four Vaccines for Women : आधुनिक समय में व्यक्ति बहुत ज्यादा फिजिकली एक्टिव नहीं रह पाता है, जिसके कारण इन्फेक्शन और कई तरह की संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. खासकर के महिलाओं में इन्फेक्शन और बीमारियों का खतरा काफी तेजी से बढ़ रहा है. महिलाओं में पीरियड्स और हार्मोनल बदलाव, प्रेगनेंसी के कारण भी इन समस्याओं का खतरा बढ़ता है.

Four Vaccines for Women : पोषण की कमी से होती है समस्याएं

यह महिलाएं अपने खान पान का ध्यान नहीं देती हैं, जिसके कारण उनके भोजन में पोषण की कमी हो जाती है. जिससे कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, इस तरह की समस्याओं को कम करने के लिए महिलाओं को कुछ वैक्सीन जरूर लगानी चाहिए. अगर आप मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान है तो यह वैक्सीन जरूर लें. चलिए जानते हैं कौन सी चार वैक्सीन है जो महिलाओं के लिए आवश्यक होती है.

HPV Vaccine : एचपीवी वैक्सीन

आजकल बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अपने चिकित्सक से परामर्श लेकर महिलाओं को एचपीवी वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए हुमन पपिल्लोमावायरस के कारण बहुत से बीमारियां होती है और इसकी वैक्सीन को लगवाने से आप नौ तरह के वायरस से बच सकते हैं. एचपीवी से संक्रमित व्यक्ति को इसके लक्षण स्पष्ट दिखाई देते हैं, इस बीमारी के मुख्य लक्षण गांठ, हाथ पैर और जननांग पर नजर आते हैं और मस्से निकलना भी एचपीवी का संकेत हो सकता है. संक्रमण का सही साल समय पर इलाज न होने पर यह कैंसर का रूप भी ले सकता है. इससे बचाव के लिए 9 से 45 साल की उम्र की लड़कियां और महिलाओं को एचपीवी वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए.

MMR Vaccine : एमएमआर वैक्सीन

एमएमआर वैक्सीन महिलाओं की इम्युनिटी को मजबूत करने में सहायक होती है इस वैक्सीन को ना लगवाने से महिलाओं में खसरा कंठ माला और रूबेला जैसी गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है चिकित्सकों के अनुसार महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान एमएमआर वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए.

Influenza Vaccine : इनफ्लुएंजा वैक्सीन

इनफ्लुएंजा वैक्सीन महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी हो सकती है. इन्फ्लूएंजा एक तरह का वायरल इंफेक्शन है जो नाक और गले को प्रभावित करता है. यह वायरल इंफेक्शन आपके फेफड़ों पर भी बुरा प्रभाव डाल सकता है. इन्फ्लूएंजा से संक्रमित महिलाओं में बदन दर्द, नाक बहने, सांस लेने में समस्या, बुखार और गले में खराश, थकान, खांसी, जैसे लक्षण दिखते हैं. इनफ्लुएंजा वैक्सीन लगवाने से शरीर को फ्लू से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज बनाने और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में सहायता मिलती है.

TDAP Vaccine : टीडीएपी वैक्सीन

टीडीएपी वैक्सीन तीन गंभीर बीमारी जैसे कि टिटनेस, डिप्थीरिया और पर्टुसिस से बचाती है. डीएसपी वैक्सीन 11 से 12 वर्ष की उम्र वाली लड़कियों को लगवाई जाती है. चिकित्सकों के अनुसार टीडीएपी वैक्सीन महिलाओं को बिना चिकित्सक की सलाह लिए नहीं लगवानी चाहिए.

डिस्क्लेमर : यह लेख सामान्य जानकारी के लिए है, कोई भी वैक्सीन लगवाने से पहले चिकित्सक से सलाह जरूर लें.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular