Saturday, November 23, 2024
HomeReligionक्या आपने घर में लगा रखी है ये 7 तस्वीरें? आ सकती...

क्या आपने घर में लगा रखी है ये 7 तस्वीरें? आ सकती है मनहूसियत, शांति भी होगी भंग, सजाई है इनसे दीवारें तो फौरन हटाएं

These photo at home brings bad luck: घर बनाते समय हर कोई वास्तु शास्त्र के नियमों का ध्यान रखता है, जो लोग ऐसा नहीं करते, उनके साथ कुछ ना कुछ समस्याएं बनी रहती हैं. हर कोई अपने घर को अपने तरीके से सजाते भी हैं. कुछ लोग लिविंग रूम, बेड रूम में दीवारों पर तरह-तरह की तस्वीरें टांग देते हैं. कुछ चीजें तो अच्छी होती हैं, शुभ लाभ देती हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें घर में रखने से बचना चाहिए. कुछ तस्वीरों को घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा निकलती है. अक्सर लोग दौड़ते घोड़े, मछली, उड़ती चिड़ियों, बादल, तूफान, नदी, झील-झरने आदि की पेंटिंग या तस्वीर लगाते हैं. इनमें से कुछ तो शुभ होती हैं, कुछ अशुभ. चलिए जानते हैं घर में किस तरह की तस्वीरों को लगाने से बचना चाहिए.

घर में किस तरह की तस्वीरें लगाना है अशुभ?
1. यदि आपने अपने घर का निर्माण वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखकर बनवाया या खरीदा है तो उसे सजाएं भी उसी तरीके से. आप अपने घर में जो भी चीजें रखते हैं जैसे डेकोरेटिव आइटम, पेंटिंग, मूर्ति, तस्वीरें, फोटो फ्रेम आदि उसे वास्तु के अनुसार ही रखें. इन सभी चीजों से पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी निकलती है. इन ऊर्जा का प्रभाव घर के सदस्यों के ऊपर भी पड़ता है. ऐसे में आपके घर में कुछ भी ऐसी चीजें रखी हुई हैं तो इसे मानसिक, शारीरिक समस्याएं भी हो सकती हैं. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.

2. अपने घर में कभी भी मुल्लिन पेड़ (mullein tree) की तस्वीर न लगाएं. यह एक प्रकार का ओ‍षधि-पौधा है, जिसकी पत्तियां रोयेंदार और फूल पीले होते हैं. घर में आप किसी कांटेदार पौधे की तस्वीर भी ना लगाएं. इससे नेगेटिव एनर्जी का संचार होता है. परिवार में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

3. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, घर में कभी भी नटराज की मूर्ति भी नहीं रखनी चाहिए. ये मूर्ति शिव के तांडव का प्रतीक माना गया है, जो विनाश को दर्शाता है. ऐसे में आप अपने घर में नटराज की तस्वीर, मूर्ति, पेंटिंग कुछ भी रखे हैं तो तुरंत हटा दें.

4. अधिकतर लोग अपने घरों में डूबते नाव, जहाज की तस्वीर या फिर पेंटिंग लगा कर रखते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करना सही नहीं है. इससे मनोबल कमजोर होता है. ऐसा लगता है जैसे आपके घर, जीवन में कोई तूफान आने वाला है.

5. कभी भी दरगाह, कब्र की भी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. साथ ही कुछ पक्षी, जानवरों की तस्वीरें जैसे चील, उल्लू, गिद्ध, कौआ, चमगादड़, सांप, बिच्छू, कबूतर आदि की भी तस्वीरें नहीं टांगनी चाहिए. इससे घर की शांति भंग हो सकती है. सांप, बिच्छू, चील, गिद्ध की डरावनी सी इमेज न लगाएं. ये सभी घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा दे सकती हैं. इन तस्वीरों को देखकर मन में बुरे और नेगेटिव ख्याल ही दिन भर आते रहेंगे.

6. कुछ लोग अपने घरों में युद्ध की तस्वीरें, पेंटिंग भी खरीद कर लगाते हैं. यह भी वास्तु शास्त्र के अनुसार सही नहीं है. घर में कभी भी हिंसक, मारकाट, लड़ाई-झगड़े, युद्ध वाली तस्वीरें न लगाएं. इससे परिवार में तनाव, चिंता का माहौल उत्पन्न हो सकता है. घर में हर कोई अहिंसा, शांति बनाए रखना चाहता है. बेहतर है कि आप आज ही ऐसी तस्वीरें हटा कर पॉजिटिव और खुशियों को दर्शाती पेंटिंग, इमेज लगाएं.

7. बेडरूम में भी कभी भी हिंसक, लड़ाई-झगड़े वाली पेंटिंग न टांगें. खासकर पति-पत्नी को ऐसा करने से बचना चाहिए वरना इससे आपके बीच कड़वाहट की भावन पनप सकती है. परिवार में खटास, अनबन शुरू हो सकती है. परिवार की तस्वीरें लगाएं तो किसी भी फोटो फ्रेम में सिर्फ तीन लोग न हों, बल्कि इससे कम या फिर इससे अधिक लोगों की तस्वीर ही लगाएं. आपके परिवार में परेशानियां खड़ी हो सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: Feng Shui Vastu: घर में रखें ये 10 सामान, दूर होगा वास्तु दोष और पैसों की होगी बारिश, जानिए फेंगशुई से जुड़े उपाय

Tags: Astrology, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular