Saturday, November 23, 2024
HomeReligionChitragupta Puja 2024 Date And Time: कल है चित्रगुप्त पूजा, जानें किताब-कलम...

Chitragupta Puja 2024 Date And Time: कल है चित्रगुप्त पूजा, जानें किताब-कलम की पूजा की सही विधि

Chitragupta Puja 2024 Date And Time: चित्रगुप्त पूजा भाई दूज के अवसर पर, जो दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है, आयोजित की जाती है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को यमराज के सहायक भगवान चित्रगुप्त की पूजा करने से भक्तों को सुख, समृद्धि और उन्नति का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

चित्रगुप्त पूजा 2024 की तिथि और समय

इस वर्ष चित्रगुप्त पूजा का आयोजन 3 नवंबर 2024, रविवार को किया जाएगा. पूजा का अपराह्न मुहूर्त दोपहर 1:10 बजे से लेकर 3:22 बजे तक रहेगा. द्वितीया तिथि का आरंभ 2 नवंबर 2024 को रात 8:21 बजे होगा और इसका समापन 3 नवंबर 2024 को रात 10:05 बजे होगा.

November 2024 Vrat Tyohar List: भाई दूज, छठ से लेकर कार्तिक पूर्णिमा, यहां जानें नवंबर माह में पड़ने वाले व्रत त्योहार कि लिस्ट

Govardhan Puja 2024 Katha: इस कथा के बिना अधूरी है गोवर्धन पूजा, श्रीकृष्ण बरसाएंगे अपना आशीर्वाद

चित्रगुप्त पूजा कैसे करें ?

चित्रगुप्त पूजा का आयोजन प्रातः काल में पूर्व दिशा में एक चौक बनाकर किया जाना चाहिए. इस चौक पर चित्रगुप्त भगवान की तस्वीर स्थापित करें. उनके समक्ष एक घी का दीपक जलाएं और फूल, रोली, हल्दी, चन्दन तथा मिष्ठान्न से उनकी विधि विधान से पूजा करें. इस विशेष दिन पूजा में कलम का होना अनिवार्य है. इसके बाद सफेद कागज पर हल्दी लगाकर उस पर “श्री गणेशाय नमः” लिखें. कागज के नीचे अपने नाम, पता और तिथि का उल्लेख करें तथा दूसरी ओर आय-व्यय का विवरण दें. अंत में अपना हस्ताक्षर करें. इस कागज पर कम से कम 11 बार “ॐ चित्रगुप्ताय नमः” लिखें. साथ ही चित्रगुप्त जी से विद्या, बुद्धि और लेखन का आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रार्थना करें. भगवान को अर्पित की गई कलम को अपने पास सुरक्षित रखें और आवश्यक कार्यों में इसका उपयोग करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular