Feng Shui Tips for Health : फेंगशुई चीनी वास्तु शास्त्र को माना जाता है. इस शास्त्र में किसी स्थान में हवा, पानी और अग्नि के बीच संतुलन बनाने का प्रयास किया जाता है. कहते हैं कि इस तरह के संतुलन से विभिन्न प्रकार के योग बनाए जा सकते हैं जिनमें अच्छी सेहत, बेहतर करियर, आर्थिक तंगी से निजात और परिवार के कलेशों से दूरी बना पाना आदि शामिल हैं. बताया जाता है कि फेंगशुई के उपाय बहुत प्रभावशाली होते हैं. जानकारों का मानना है कि इस शास्त्र के उपायों का असर धीमी गति से होता हैं और इनका असर लंबे समय तक बरकरार रहता है. इन उपायों को अपनाकर सेहतमंद जीवन पा सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 11:29 IST