Bhai Dooj 2024 Date: भाई-बहन का संबंध अत्यंत मधुर होता है. वे जितनी बार आपस में झगड़ते हैं, उससे कहीं अधिक एक-दूसरे के प्रति उनकी स्नेहभावना होती है. यह रिश्ता बाहरी दृष्टि से कितना भी विवादास्पद क्यों न प्रतीत हो, इसके भीतर केवल एक-दूसरे के लिए गहरा प्रेम छिपा होता है. सनातन परंपरा में भाई-बहन के इस संबंध को केवल रक्षाबंधन ही नहीं, बल्कि भाई दूज का पर्व भी उनके प्रेम को और मजबूत बनाता है. आइए जानें भाई दूज का पर्व किस दिन मनाया जाएगा.
Kartik Amavasya 2024: आज है कार्तिक अमावस्या, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व
Govardhan Puja 2024: कल मनाई जाएगी गोवर्धन पूजा, जानें पूजन मुहूर्त व पूजा विधि
Birthmark Astrology: शरीर के बर्थमार्क आपकी पर्सनालिटी के बारे में बताते हैं काफी कुछ, जानें इसका ज्योतिषीय महत्व
Chhath Puja 2024 in Bihar: छठ पूजा होने वाली है शुरू, जानें बिहार के महापर्व की नहाय-खाय और खरना की डेट
भाई दूज 2024 कब है?
पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि 02 नवंबर, 2024 को रात 08 बजकर 21 मिनट पर प्रारंभ होगी. इस तिथि का समापन 03 नवंबर, 2024 को होगा. इस प्रकार, भाई दूज का पर्व इस वर्ष 3 नवंबर 2024, रविवार को मनाया जाएगा.
भाई दूज 2024 में तिलक लगानें का समय
भाई दूज अपराह्न समय – दोपहर 01 बजकर 10 मिनट से 03 बजकर 22 मिनट तक.
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 51 मिनट से 05 बजकर 43 मिनट तक.
विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से 02 बजकर 38 मिनट तक.
गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 34 मिनट से 06 बजे तक.
Chhath Puja 2024 in Bihar: छठ पूजा होने वाली है शुरू, जानें बिहार के महापर्व की नहाय-खाय और खरना की डेट