OTT Releases in Diwali :इस दिवाली पर सिनेमाघरों में रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन और अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 के बीच जमकर आतिशबाजी होने की उम्मीद है. दोनों ही फिल्मों से पैसा वसूल एंटरटेनमेंट की उम्मीद की जा रही है. वैसे इस दिवाली और उसके वीकेंड में सिर्फ सिनेमाघरों में ही मनोरंजन मिलने वाला है ऐसा नहीं है, बल्कि ओटीटी पर भी मनोरंजन की आतिशबाजी देखने को मिलेगी।जिसमें काफी अलग – अलग तरह की फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के मनोरंजन के लिए है. आइये जानते हैं दिवाली और उसके वीकेंड पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज में क्या है खास
मिथ्या द डार्कर चैप्टर
कपिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी और अप्प्लॉज एंटरटेनमेंट से प्रोड्यूस की गई यह सीरीज़ में दो सौतेली बहनों, जूही (हुमा कुरैशी के किरदार) और रिया (अवंतिका दासानी के किरदार) के बीच जटिल और लगातार बदलते रिश्तों की दास्तान के साथ-साथ उन दोनों के बीच बदले और इंतक़ाम की भावना के साथ जारी संघर्ष को दिखाया गया है. ‘मिथ्या’ इस बार दिवाली के अवसर पर यानी एक नवम्बर को जी 5 पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. नए चेहरों में इस बार सीरीज में नवीन कस्तूरिया की एंट्री हुई है. वैसे उनके अलावा रजित कपूर, इंद्रनील सेनगुप्ता, अवंतिका अकरकर, रुशद राणा और कृष्णा बिष्ट ने भी अहम किरदार निभाए हैं. गौरतलब है कि यह मिथ्या का दूसरा सीजन है .
आदि शंकराचार्य पर सीरीज
हिन्दू धर्म के सबसे प्रभावशाली संतों में से एक आदि शंकराचार्य को माना जाता है. आदि गुरु शंकराचार्य को हिन्दू धर्म को पुनर्स्थापना का श्रेय भी दिया जाता है. आगामी एक नवम्बर को उनपर आधारित वेब सीरीज आदि शंकराचार्य आर्ट ऑफ लिविंग के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है. यह पहला मौका होगा, जब वेब सीरीज के माध्यम से उनकी कहानी को कहा जाएगा।इस सीरीज से लेखक, निर्माता और निर्देशक के तौर पर ओंकार नाथ मिश्रा जुड़े हुए हैं. ओंकार नाथ मूल रूप से झारखंड से हैं. इस सीरीज के कलाकारों की बात करें तो इसमें सीरीज में आदि शंकराचार्य के बालक का किरदार अर्नव खानिजो निभा रहे हैं. इसके अलावा गगन मलिक, सुमन गुप्ता और संदीप मोहन महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएँगे
आखिरकार तंगलान भी होगी स्ट्रीम
पैन इंडिया फिल्म तंगलान की ओटीटी रिलीज पिछले कुछ महीनों से अटकी पड़ी थी क्योंकि फिल्म पर वैष्णव समुदाय को गलत तरीके से दिखाने पर याचिका दायर की गयी थी, लेकिन मद्रास हाई कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है, जिससे दिवाली पर यानी 31 अक्टूबर को चियान विक्रम और पार्वती की पैन इंडिया फिल्म तंगलान ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे देगी।कोलार गोल्ड फील्ड के अंग्रेजों के द्वारा शोषण की यह असल घटना से कहानी है. चियान विक्रम के जबरदस्त अभिनय के लिए भी यह फिल्म सुर्ख़ियों में हैं. उन्होंने अपनी भूमिका को अपने अभिनय से एक बार फिर यादगार बना दिया है.
जोकर 2 भी पहुंची ओटीटी में
सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हॉलीवुड भी दिवाली के इस वीकेंड में ओटीटी पर दस्तक देने जा रहा है. जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा अभिनीत फिल्म जोकर २ ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर को दस्तक दी थी और एक महीने के भीतर दिवाली के वीकेंड यानी 2 नवम्बर को यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध रहेगी। गौरतलब है कि अमेजॉन प्राइम और गूगल प्ले पर 2 नवम्बर से उपलब्ध इस फिल्म को फिलहाल रेंट करके देखा जा सकता है. फिल्म से जुडी चर्चाओं की मानें तो 2019 में रिलीज फिल्म ने टिकट खिड़की पर जहां पैसों की बारिश की थी वहीं ऑस्कर अवार्ड भी अपने नाम किया था जबकि उसका सीक्वल यानी जोकर 2 दर्शकों को उतना लुभा नहीं पाया। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स को 1200 करोड़ का घाटा हुआ है, जिस वजह से फिल्म को ओटीटी पर तुरंत रिलीज करने का फैसला किया गया. वैसे अगर आप जोकर के फैन हैं , तो घर बैठे दिवाली वीकेंड पर इस डार्क फंतासी और म्यूजिकल ड्रामा को एन्जॉय कर सकते हैं.