Friday, November 1, 2024
HomeEntertainmentTMKOC: इन एक्टर्स ने ठुकराया जेठालाल का रोल, फिर ऐसी चमकी दिलीप...

TMKOC: इन एक्टर्स ने ठुकराया जेठालाल का रोल, फिर ऐसी चमकी दिलीप जोशी की किस्मत

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अबतक कई कलाकार बदल गए है. हालांकि इसकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई है. जेठालाल, मुनमुन दत्ता जैसे कुछ किरदार है, जो अभी तक शो के साथ बने हुए है. जेठालाल का रोल दिलीप जोशी निभाते हैं और शायद ही बहुत कम लोग जानते होंगे कि इस रोल के लिए कई कॉमेडियन को अप्रोच किया गया था. हालांकि सबने इस भूमिका को निभाने से मना कर दिया और ये रोल दिलीप जोशी की झोली में आ गिरा.

जेठालाल के लिए दिलीप जोशी नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के किरदार के लिए दिलीप जोशी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. एक्टर को पहले चंपक चाचा का रोल मिला था, जो जेठालाल के पिता का किरदार है. हालांकि दिलीप को कॉन्फिडेंस था कि वह इस किरदार को अच्छे से निभा सकते हैं. उसके बाद उनको ये रोल मिल गया. जेठालाल के रोल के लिए योगेश त्रिपाठी, अली असगर, कीकू शारदा, अहान कुरेशी और राजपाल यादव को अप्रोच किया गया. लेकिन सबने किसी ना किसी वजह से इसे मना कर दिया.

तारक मेहता शो के लिए कितना चार्ज करते हैं दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने जेठालाल के किरदार में अपने टैंलेट से जान फूंक दी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर एपिसोड के लिए एक्टर 1.5–2 लाख रुपये चार्ज करते हैं. आज एक्टर इस शो का अभिन्न अंग बन गए है. वहीं, कुछ समय पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को पलक सिधवानी ने अलविदा कह दिया था. उनपर मेकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पलक ने उन्हें करारा जवाब दिया था और मेकर्स पर उनके ऐड से हिस्सा मांगने का आरोप लगाया था.

Also Read- TMKOC: ‘जेठालाल…वजन कम हो गया?’ जब PM मोदी ने दिलीप जोशी को देखकर पूछा था ये सवाल, जानें पूरा किस्सा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular