Friday, November 22, 2024
HomeReligionDiwali 2024 Shubh Muhurat: इस शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा,...

Diwali 2024 Shubh Muhurat: इस शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा, दिवाली पर बरसेगी कृपा

Diwali 2024 Shubh Muhurat:  आज, 31 अक्टूबर 2024 को, दीपों का पर्व दिवाली मनाया जा रहा है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व है. दिवाली का त्योहार हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. इस दिन भगवान राम ने लंका पर विजय प्राप्त करने के पश्चात अयोध्या में प्रवेश किया, जिसके उपलक्ष्य में सभी नगरवासी अपने प्रभु राम का स्वागत करने के लिए दीप जलाए थे. पुराणों के अनुसार, समुद्र मंथन के समय कार्तिक माह की अमावस्या को मां लक्ष्मी प्रकट हुई थीं, जबकि वाल्मीकि रामायण के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का विवाह सम्पन्न हुआ था.

Maa Kali Aarti Lyrics: काली चौदस के दिन करें मां काली की आरती

Diwali 2024 Laxmi Ji Ki Aarti: इस दिवाली, लक्ष्मी जी की आरती करने से पहले जान लें इसका भावार्थ

Diwali 2024 Laxmi Ji Aarti: ओम जय लक्ष्मी माता … दीपावली पर माता लक्ष्मी को करें इस आरती से प्रसन्न

दिवाली लक्ष्मी पूजन का समय

दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन प्रदोष काल में किया जाता है, जो कि 31 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 36 मिनट से रात 8 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा, वृषभ लग्न (स्थिर लग्न) का समय शाम 6 बजकर 25 मिनट से रात 8 बजकर 15 मिनट तक निर्धारित किया गया है.

दूसरा पूजन मुहूर्त

महानिशीथ काल का पूजन 31 अक्टूबर की रात 11 बजकर 39 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 30 मिनट तक होगा.

दिवाली का विशेष योग

इस वर्ष दिवाली विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि 40 वर्षों के बाद शुक्र और गुरु की युति से समसप्तक योग का निर्माण हो रहा है. साथ ही, शनि अपनी स्वराशि कुंभ में स्थित होकर शश राजयोग का निर्माण कर रहे हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular