Do Patti: कृति सेनन की दो पत्ती, 25 अक्टूबर को रिलीज होने के केवल तीन दिनों के भीतर नेटफ्लिक्स पर #1 ट्रेंडिंग पर पहुंच गई. आकर्षक कहानी और स्टारकास्ट की दमदार परफॉर्मेंस को दर्शकों और क्रिटिक्स से भी काफी अच्छे रिव्यू मिले. क्राइम थ्रिलर में न सिर्फ कृति ने डबल रोल किया, बल्कि वह निर्माता भी बनी. दो पत्ती की सफलता के बीच, कृति ने कहा कि वह अपने बैनर ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के तहत इस इमोशनल और थ्रिलर प्रोजेक्ट का समर्थन करके काफी खुश हैं.
दो पत्ती की सफलता पर क्या बोली कृति सैनन
कृति सेनन ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “बहुत से लोग कुछ इसी तरह से गुजरे हैं और इस मुद्दे से गहरे स्तर पर जुड़े हैं. इससे मुझे एहसास हुआ कि यह एक ऐसी कहानी है, जो डरावनी वास्तविकता को दिखाती है और इसे बताने, महसूस करने और इसके बारे में बात करने की जरुरत है.
दो पत्ती को बनाने पर क्यों गर्व महसूस कर रही हैं कृति
उन्होंने आगे कहा, “दो पत्ती के साथ हमारा लक्ष्य एक ऐसी फिल्म बनाना था, जो मनोरंजक होने के साथ-साथ एक शक्तिशाली संदेश भी दें. इसे ट्रेंडिंग में देखना और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के साथ खड़ा होना हमारी कल्पना से परे है. यह देखना अविश्वसनीय है कि हमारी कहानी कितनी आगे बढ़ गई है. मैं बहुत खुश और गौरवान्वित हूं कि मैंने एक निर्माता के रूप में अपनी पहली फिल्म के रूप में इस कहानी को बताने का फैसला किया.”
दर्शकों को कैसी लगी थी दो पत्ती
दो अलग-अलग किरदारों को बखूबी निभाने के लिए कृति की फैंस ने काफी तारीफ की थी. एक यूजर ने लिखा, “DoPatti देखी! यह फिल्म बहुत अच्छी है! #कृतिसेनन ने सौम्या और शैली के रूप में बेहतरीन अभिनय किया. काजोल भी बेहतरीन थीं. इस फिल्म का संदेश बहुत महत्वपूर्ण है. कृपया इसे जरूर देखें और अन्य दर्शकों तक पहुंचाए.” एक दूसरे यूजर में लिखा गया, “#DoPatti को जरूर वॉच लिस्ट में शामिल करें.. अलग-अलग किरदार आपके दिल को झकझोर कर रख देगा.”
Also Read- Do Patti Movie Review:कहानी के बिखराव ने दो पत्ती के खेल को बनाया बोझिल
Also Read- Do Patti Sequel: क्या कनिका ढिल्लों फिर से कैजुअल फेमिनिज्म का रूट लेंगी या इस बार बातें समझदारी की होंगी, क्या कुछ होगा कहानी में, जाने