Thursday, October 31, 2024
HomeEntertainmentSingham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी,...

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी, ओपनिंग डे पर इतना हो सकता है कलेक्शन

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: अजय देवगन की सिंघम अगेन को बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. दोनों फिल्में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और दोनों ही मूवीज धड़ाधड़ टिकट बेच रहे हैं. संख्या के मामले में भूल भुलैया 3 फिलहाल सबसे आगे है. 8697 शो के लिए इसने 2.3 लाख टिकट बेचकर 7.49 करोड़ कमाए है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सिंघम अगेन 6.07 करोड़ के कलेक्शन के साथ ज्यादा पीछे नहीं है. अजय देवगन स्टारर ने 11,664 शो के लिए 1.9 लाख टिकट बेचे हैं.

स्क्रीन संख्या में किसकी हुई जीत

1 नवंबर को रिलीज होने वाली दोनों फिल्में दिवाली वीकेंड पर देशभर के सिनेमाघरों में 6,000 से अधिक स्क्रीनों पर प्रदर्शित की जाएगी. प्रदर्शकों का कहना है कि सिंघम अगेन, जो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है, स्क्रीन संख्या के मामले में आगे है. इसने अधिकांश क्षेत्रों में 60 परसेंट स्क्रीन हासिल की हैं, जबकि भूल भुलैया 3 के लिए 40 परसेंट स्क्रीन बची हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि सिंघम अगेन 40-45 करोड़ के बीच ओपनिंग करेगी, जबकि भूल भुलैया 3 पहले दिन 20-25 करोड़ की कमाई कर सकती है.

कार्तिक आर्यन ने सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की क्लैश पर कही थी ये बात

कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के क्लैश पर बात की और कहा कि वह दोनों फिल्मों के लिए शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने कहा, ”मैं अपनी फिल्म को लेकर 100 परसेंट आश्वस्त हूं. मुझे उम्मीद है कि सिंघम फ्रेंचाइजी अपनी सफलता बरकरार रखेगी और हमारी मूवी भी अच्छी कमाई करेगी. मैं बस यही उम्मीद कर रहा हूं कि दोनों फिल्में अच्छा कलेक्शन करें. मुझे लगता है कि दिवाली एक ऐसा मौका है, जब दो अच्छी फिल्में एक साथ काम कर सकती हैं. दर्शकों को दो अलग-अलग शैलियों में एंटरटेन होने का मौका मिलेगा.

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन में कौन से स्टारकास्ट हैं मौजूद

भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी मेन लीड में है. यह फिल्म लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. वहीं रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित, सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार शामिल हैं.

Also Read- Bhool Bhulaiyaa 3: सिंघम अगेन की देरी में कार्तिक की बल्ले-बल्ले, प्रति घंटे में बैच दिए इतने टिकट, कीमत और नंबर जान चौक जायेंगे आप

Also Read- Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3:किसमें कितना है दम..बता रहे हैं इंडस्ट्री के जानकार


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular